7.5 C
Munich
Friday, September 13, 2024

क्या फिर से लॉकडाउन लगेगा? एमपॉक्स बनेगा वजह? WHO के एक्सपर्ट ने दिया ये जवाब, आखिर कितनी खतरनाक है यह बीमारी

Must read


दुनिया भर में इस बात की चिंता है कि अफ्रीकी देशों में तेजी से फैल रही एमपॉक्स की बीमारी नया कोरोना साबित हो सकती है और इस वजह से दुनिया भर में फिर से लॉकडाउन लग सकता है. कोरोना के कारण लॉकडाउन की बेदर्द मुसीबत को याद करते हुए भी लोग सिहर जाते हैं, इस वजह से लोगों के मन में इसकी चिंता होना लाजिमी है. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक्सपर्ट डॉ. हांस क्लुजे ने इसका स्पष्ट जवाब दिया है. डॉ. हांस क्लुजे ने कहा है कि एमपॉक्स नया कोविड नहीं है क्योंकि अधिकारी यह जानते हैं कि इस बीमारी को फैलने से कैसे रोका जाए. जब उनसे पूछा गया कि क्या एमपॉक्स के नए वैरिएंट के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता है, उन्होंने कहा कि ऐसी कोई आशंका नहीं है.

एमपॉक्स के खतरनाक वैरिएंट से दुनिया भर में डर

अफ्रीका के बाद यूरोप में आए कुछ मामलों के बाद यूरोप के लोगों में भी डर है. एमपॉक्स का जो नया वैरिएंट Clade Ib आया है, वह बेहद खतरनाक है और इस बीमारी के कारण मौत का जोखिम 10 से 11 प्रतिशत तक है. इसे देखते हुए पूरी दुनिया में भय होने लगा है. खासकर यूरोप के लोगों में, इस बात पर डब्ल्यूएच में यूरोप के रीजनल डायरेक्टर डॉ. हांस क्लुजे ने कहा कि वायरस के नए वैरिएंट को लेकर बेशक चिंता है लेकिन हम सब मिलकर इस बीमारी के संक्रमण को रोक सकते हैं. हाल के कुछ महीनो के अंदर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एमपॉक्स के कारण 450 लोगों की मौत हो चुकी है और इसका एक मामला स्वीडन में भी सामने आया है. एक्सपर्ट का कहना है कि नए वैरिएंट के बारे में हमें बहुत कुछ जानने की जरूरत है लेकिन वर्तमान हालात यह है कि यह बीमारी आसानी से फैल सकती है और गंभीर बन सकती है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article