-1.9 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

इस नंबर के भाई-बहन होते हैं ज्यादा स्मार्ट और ईमानदार, बुद्धि और न्यायप्रियता में भी आगे, जन्म के क्रम का पर्सनैलिटी पर असर

Must read


Last Updated:

Middle children more Humble: एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि जो बच्चे माता-पिता के मझौली संतान होते हैं वे वुद्धि और विवेक में ज्यादा स्मार्ट होते हैं.

मंझले बच्चे में होते हैं ये गुण.

Middle children Humbler: आमतौर पर माता-पिता के सबसे बड़े बच्चे को ज्यादा प्यार और दुलार मिलता है लेकिन एक हालिया स्टडी में यह बात सामने आई है कि माता-पिता की बीच की संतान या मंझले बच्चे ज्यादा स्मार्ट होते हैं. अध्ययन के मुताबिक मछले बच्चे चाहे वह लड़का हो या लड़की अपने छोटे और बड़े भाई-बहनों की तुलना में ज्यादा बुद्धिमान और विनम्र होते है. यहां तक कि मंझले बच्चे अपने अन्य भाई-बहनों की तुलना में ज्यादा ईमानदार भी होते हैं.

ज्यादा विनम्र होते है मंझले बच्चे
सदियों पहले मनोवैज्ञानिक अल्फ्रेड एडलर ने जन्म के क्रम का सिद्धांत दिया था. उन्होंने कहा था कि बच्चे के जन्म के क्रम से किसी की पर्सनैलिटी आकार लेती है. इस बात पर सदियों से विवाद चलता आ रहा है. लेकिन अब इस बात पर वैज्ञानिकों के बीच सहमति बन गई है. आमतौर पर धारणा यह रहती है मंझले संतान बहुत ही सीधा-सादा होते हैं और वे ज्यादा स्मार्ट नहीं होते हैं. यहां तक कि वे अपनी माता-पिता की तरफ से भी ज्यादा अटेंशन नहीं पाते हैं. लेकिन कनाडा के ब्रूक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता माइकल एश्टन ने इस धारणा को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मंझले बच्चे ज्यादा ईमानदार, विनम्र और अपने भाई या बहनों की तुलना में ज्यादा माता-पिता की बातों को मानने वाले होते हैं.

दूसरों के प्रति न्याय की भावना रखते हैं
शोधकर्ताओं ने इस बात को परखने के लिए सभी क्रम में पैदा लिए बच्चों का कुछ टेस्ट किया. इनसे ईमानदारी, बुद्धि, विनम्रता, सहमतता, भावनात्मकता और खुलापन से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे. इसके बाद शोधकर्ताओं ने पाया है कि मंझले बच्चे विनम्र होने, गलतियों को माफ करने, दूसरों का न्यायपूर्ण तरीके से मूल्यांकन करने, समझौता करने, सहयोग करने और अपने गुस्से पर काबू रखने में अपने अन्य भाई या बहनों की तुलना में ज्यादा अनुकूल होते हैं. इसके साथ ही वे उच्च ईमानदारी का पालन करते हैं नम्रता में भी आगे रहते हैं. उनमें विलासिता का अभाव होता है. यहां तक कि अनावश्यक अधिकार की भावना का भी इनमें अभाव होता है. इनमें प्रकार के हेरफेर से बचने की प्रवृत्ति होती है.

homelifestyle

इस नंबर के भाई-बहन होते हैं ज्यादा स्मार्ट और ईमानदार, बुद्धि में भी आगे



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article