Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Menopause Bleeding Risks : कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल के स्त्री रोग विभाग के एक सर्वे में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं. सैकड़ों महिलाओं में रजोनिवृत्ति के बाद भी ब्लीडिंग की समस्या पाई गई है.
मेडिकल कॉलेज
हाइलाइट्स
- रजोनिवृत्ति के बाद ब्लीडिंग बच्चेदानी के कैंसर का संकेत.
- ब्लीडिंग होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- समय पर इलाज से इस समस्या से बचाव हो सकता है.
कानपुर. महिलाओं में मासिक धर्म में अनियमितताओं की समस्या काफी आम है. 42 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में मासिक धर्म बंद हो जाता है और रजोनिवृत्ति शुरू हो जाती है. रजोनिवृत्ति के बाद भी ब्लीडिंग होना महिलाओं के लिए बड़ा खतरा हो सकता है, ये बच्चेदानी के कैंसर का संकेत हो सकता है. कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल (LLR) के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में हाल ही में किए गए एक सर्वे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इस सर्वे में शामिल सैकड़ों महिलाओं में रजोनिवृत्ति के बाद ब्लीडिंग की समस्या पाई गई. इनमें से कुछ महिलाएं कैंसर की चपेट में भी थीं.
तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM) की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सीमा द्विवेदी के अनुसार, रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे उनके शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. अगर रजोनिवृत्ति के बाद भी एक या दो साल तक मासिक धर्म जैसी ब्लीडिंग होती है, तो इसका मतलब है कि कोई न कोई गंभीर समस्या जरूर है. ये इस बात का भी संकेत हो सकता है कि महिला बच्चेदानी के कैंसर से प्रभावित है. ऐसी कोई भी समस्या होने पर तुरंत महिलाओं को चिकित्सक को दिखाना चाहिए.
जिन महिलाओं में रजोनिवृत्ति हो चुकी होती है उनकी अंदरूनी परत की लंबाई सामान्यत: दो से तीन मिलीमीटर होत है. LLR के सर्वे में पाया गया कि अधिकतर महिलाओं की परत 8 से 10 मिलीमीटर तक बढ़ी हुई पाई गई. बायोप्सी जांच में इन महिलाओं में कैंसर की पुष्टि भी हुई.
बचाव संभव
डॉ. सीमा द्विवेदी ने बताया कि अगर रजोनिवृत्ति के बाद ब्लीडिंग हो, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और कैंसर संबंधी जांच करवाएं. महिलाएं अपनी डाइट और लाइफस्टाइल का ध्यान रखें. हरी सब्जियां खाएं, शक्कर और वसायुक्त खाद्य पदार्थों से दूर रहें और शारीरिक सक्रियता को बनाए रखें. चिकित्सकों के अनुसार, अगर समय रहते इलाज किया जाए तो इस समस्या से बचाव संभव है.
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
February 01, 2025, 19:12 IST
नजरअंदाज न करें रजोनिवृत्ति के बाद ब्लीडिंग, हो सकता है ये गंभीर रोग