12.1 C
Munich
Thursday, April 17, 2025

Kidney Failure: डायबिटीज और बीपी के मरीजों को चेतावनी! इस खतरनाक बीमारी ने मचाया आतंक, युवाओं को भी कर रहा बर्बाद

Must read


Last Updated:

Kidney Failure Symptoms: सागर संभाग में किडनी के मरीजों की संख्या में हर साल 10% बढ़ोतरी हो रही है, खासकर बीपी और डायबिटीज के मरीजों में. विशेषज्ञों के अनुसार, गलत खानपान और आदतों से यह समस्या बढ़ रही है.

X

किडनी ट्रांसप्लांट 

हाइलाइट्स

  • सागर संभाग में किडनी मरीजों की संख्या हर साल 10% बढ़ रही है.
  • डायबिटीज और बीपी के मरीजों को किडनी फेलियर का खतरा अधिक है.
  • गलत खानपान और आदतों से किडनी की समस्या बढ़ रही है.

सागर. कोरोना काल के बाद बुंदेलखंड रीजन में बीपी और डायबिटीज के मरीजों में तेजी से इजाफा हुआ है. लेकिन इसके साथ बढ़ रहे किडनी के मरीजो ने चिंता की नई लकीर खींच दी है. विशेषज्ञों के अनुसार सागर संभाग में हर साल 10% किडनी के मरीजो की संख्या बढ़ रही है. खास बात यह है कि इसमें युवा वर्ग भी चपेट में आ रहा है. ऐसे में अब लोगों को सतर्क, सावधान रहने की आवश्यकता है. थोड़े भी इसको लेकर संकेत मिलते हैं, तो उन्हें चेकअप कराना चाहिए और प्रॉपर इलाज लेना चाहिए, क्योंकि यह आपकी जिंदगी का सवाल है.

दरअसल, संभागीय मुख्यालय सागर में बंसल हॉस्पिटल में पिछले ढाई साल में 6017 डायलिसिस किए गए हैं, पांच मशीनों के साथ डायलिसिस की शुरुआत हुई थी, लेकिन तेजी से बढ़ रही संख्या की वजह से अब यहां 15 मशीन से डायलिसिस किया जा रहा है. नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि बीपी डायबिटीज और हाइपेटिक की वजह से किडनी फेलियर के कैसे बढ़ चुके हैं जिसकी वजह से लोग आगे आ रहे हैं, 6 महीने में हमने ही 12 ट्रांसप्लांट कर लोगों को नया जीवनदान दिया है,

डायबीटीज और हाइपेटिक मरीज के लिए अपना बीपी सुगर कंट्रोल रखना चाहिए, केनेन चेक में किडनी डिसीज आए तो ट्रीटमेंट लेना चाहिए साथ ही खाने पीना का ध्यान रखना होगा नमक कम मात्रा में ले अपनी 3 लीटर से अधिक ना पिए, और किडनी स्टोन आता है तो समय पर इलाज लेना होगा,

वहीं मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर डॉ विकास गुप्ता का कहना है कि भी पिछले ढाई साल से बुंदेलखंड में काम कर रहे हैं और यहां हर साल 10% मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हालांकि पहले मरीज ट्रीटमेंट नहीं लेता था अब चेकअप कराते हैं ट्रीटमेंट होता है तो यह संख्या बढ़ते हुए दिख रही है. इसके अलावा किडनी फेल होने में दारु, सिगरेट ,गुटका और जंक फूड भी अहम भूमिका निभा रही है. इसलिए थोड़ी से सुख के लिए इन सब चीजों से परहेज करें.

homelifestyle

डायबिटीज और बीपी के मरीजों को चेतावनी! इस खतरनाक बीमारी ने मचाया आतंक

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article