6.3 C
Munich
Monday, March 31, 2025

इस पौधे के फूल, छाल, पत्तियों में छिपे हैं सेहतमंद रहने के राज, कई रोगों से लड़ने में कारगर, कब्ज करे चुटकी में दूर

Must read


Last Updated:

Kachnar ke Fayde: कचनार एक पौधा है, जिसके फूल बेहद खूबसूरत होते हैं. डायबिटीज, इंफ्लेमेशन, सांस संबंधी समस्याओं और त्वचा रोगों में कारगर है. इसके एंटीसेप्टिक गुण त्वचा समस्याओं में राहत देते हैं. आयुर्वेद में इ…और पढ़ें

कचनार में ढेरों औषधीय गुण होते हैं.

हाइलाइट्स

  • कचनार डायबिटीज और इंफ्लेमेशन में कारगर है.
  • कचनार की सब्जी पाचन तंत्र सुधारती है.
  • कचनार त्वचा रोगों और थायराइड में लाभकारी है.

Kachnar ke Fayde: आपने कचनार के फूल के बारे में सुना या देखा जरूर होगा, लेकिन क्या आपको इसके फायदों के बारे में पता है. यह प्रकृति का एक अद्भुत खजाना है, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. यह शरीर को कई तरह की समस्याओं से दूर रखता है. ज्वाइंट पेन हो या गांठों की समस्या, गड़बड़ हो गया हो पाचन तंत्र, हर समस्या को कचनार दूर कर सकता है. जानिए, कचनार के फायदों के बारे में यहां…

कचनार के फायदे (Kachnar ke Fayde)

-कचनार के पौधे में निकलने वाला गुलाबी रंग का फूल बेहद ही खूबसूरत होता है. कचनार का साइंटिफिक नाम बौहिनिया वैरीगेटा (Bauhinia variegata) है. हिमाचल में इसे स्थानीय भाषा में ‘कराली’ या ‘करयालटी’ भी कहा जाता है. यह पौधा दक्षिण-पूर्व एशिया, भारतीय उपमहाद्वीप,चीन में भी पाया जाता है. भारत में मुख्य रूप से पहाड़ी इलाकों में इसे बहुत पसंद किया जाता है. हिमाचल प्रदेश इसका एक प्रमुख स्थान है.

-इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस में छपी एक स्टडी के अनुसार, इस पौधे को डायबिटीज, इंफ्लेमेशन, सांस संबंधी समस्याओं, स्किन डिजीज आदि के उपचार में कारगर माना गया है.

– कचनार में ढेरों औषधीय गुण होते हैं. देश में देवी लक्ष्मी और मां सरस्वती को भी कचनार के फूल अर्पित किए जाते हैं.

-आयुर्वेद के विभिन्न ग्रंथों में इसका जिक्र है. इसकी छाल, फूल, पत्तियां, अन्य हिस्से रोगों को दूर करने में दवा की तरह काम करता है. कचनार की सब्जी खाने से पाचन तंत्र में सुधार होता है. इससे कब्ज, अपच, गैस दूर करने में मदद मिलती है.

-इसे त्वचा के लिए भी फायदेमंद माना गया है. कचनार के फूल और छाल में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो खुजली, फोड़े-फुंसियों और दाद जैसी त्वचा संबंधित समस्याओं को राहत दिलाती है. इसे थायराइड और गांठों को ठीक करने में असरदार माना जाता है.

-कचनार थायराइड, शरीर में हुए गांठों को कम करने के लिए भी उपयोगी माना जाता है. यह रक्त और पित्त से जुड़ी समस्याओं को दुरुस्त करने में फायदेमंद है.

-कचनार की सब्जी भी बनाई जाती है. स्वाद में ये थोड़ा कड़वा होता है. हालांकि, पक जाने के बाद यह खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगता है.

इनपुट-आईएएनएस

homelifestyle

इस पौधे के फूल, छाल, पत्तियों में छिपे हैं सेहतमंद रहने के राज, जानें लाभ



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article