13.5 C
Munich
Saturday, February 22, 2025

क्या स्किन के लिए सच में चमत्कारी है विटामिन C सीरम? कब तक त्वचा को रखेगा जवां, डॉक्टर से जानें

Must read


Last Updated:

Vitamin C Serum For Skin: कई लोगों को लगता है कि लंबे समय तक विटामिन C सीरम लगाने से स्किन यंग बनी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. डॉक्टर की मानें तो इस सीरम का असर टेंपररी होता है और लॉन्ग टर्म में इसका इस्तेमाल करन…और पढ़ें

इस सीरम का इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं करना चाहिए.

हाइलाइट्स

  • आजकल विटामिन C सीरम यूज करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है.
  • डॉक्टर की मानें तो सभी लोगों को यह सीरम यूज नहीं करना चाहिए.
  • अलग-अलग स्किन के लिए इस सीरम की कंसंट्रेशन अलग होनी चाहिए.

Vitamin C Serum Myths Vs Facts: हर किसी की ख्वाहिश ताउम्र जवां दिखने की होती है. स्किन पर लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, ताकि त्वचा पर झुर्रियां न आएं. इन दिनों विटामिन C सीरम का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और बड़ी संख्या में लोग स्किन को यंग बनाए रखने के लिए इस सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि लंबे समय तक विटामिन C सीरम का उपयोग करने से स्किन जवां बनी रहेगी और एजिंग के लक्षण नजर नहीं आएंगे. इंटरनेट से खरीदकर लोग तरह-तरह के विटामिन C सीरम यूज कर रहे हैं. क्या वाकई यह सीरम स्किन के लिए चमत्कारी है?

यूपी के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने News18 को बताया कि विटामिन C सीरम का इस्तेमाल एंटी एजिंग इफेक्ट के लिए करते हैं, लेकिन बेहद माइल्ड यानी हल्का एंटी-एजिंग एजेंट होता है, जिसका स्किन पर कोई खास असर नहीं होता है. अगर कोई व्यक्ति अपनी त्वचा को सालोंसाल यंग बनाए रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहा है, तो उसे इस गलतफहमी से बचना चाहिए. इस सीरम को लगाने से चेहरे पर ग्लो आ जाता है, लेकिन यह निखार टेंपररी होता है. कुछ टाइम के बाद स्किन अपनी नेचुरल फॉर्म में आ जाती है.

इंटरनेट से खरीदकर न लगाएं सीरम

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत के मुताबिक लोगों को इंटरनेट से विटामिन C सीरम को खरीदकर अपनी मर्जी से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. विटामिन C सीरम अलग-अलग कंसंट्रेशन में आते है और इसका अपनी मर्जी से इस्तेमाल करना स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. जिन लोगों को कील-मुंहासे का समस्या है, वे इस सीरम का उपयोग बेहद सावधानी से करना चाहिए, वरना यह समस्या बढ़ सकती है. जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, वे डॉक्टर की सलाह के बिना इस सीरम का इस्तेमाल न करें. गलती करने पर लोगों का चेहरा खराब हो सकता है और कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं.

इस उम्र के लोग कम ही करें इस्तेमाल

स्किन स्पेशलिस्ट ने बताया कि ज्यादा सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को विटामिन C का सीरम एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगों की उम्र 35 साल से ज्यादा है, उनके लिए इस सीरम का उपयोग करना फायदेमंद नहीं माना जा सकता है, क्योंकि इस उम्र की स्किन पर इसका कोई खास असर नहीं होता है. हालांकि जो लोग इसे आजमाना चाहते हैं, वे अपनी स्किन टाइप के अनुसार सही कंसंट्रेशन का सीरम यूज करेंगे, तो बेहतर रहेगा. इस सीरम के स्किन पर कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होते हैं, इसलिए कभी-कभी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

homelifestyle

क्या स्किन के लिए सच में चमत्कारी है विटामिन C सीरम? कब तक त्वचा को रखेगा जवां



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article