7.2 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

सुबह खाली पेट लहसुन खाना चाहिए या नहीं? कहीं आप भी तो नहीं कन्फ्यूज, जानें 5 बड़ी बातें

Must read


Benefits of Garlic Empty Stomach: लहसुन औषधीय गुणों से भरपूर होता है और सदियों से खान-पान में इसका उपयोग किया जा रहा है. लहसुन का इस्तेमाल खान-पान के अलावा कई पारंपरिक चिकित्साओं में बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता रहा है. आयुर्वेद में लहसुन को शरीर के लिए बेहद फायदेमंद खाद्य पदार्थ माना गया है. गर्मी, बारिश और सर्दी हर मौसम में लहसुन खाने से सेहत को गजब के फायदे मिलते हैं. कई लोग लहसुन खाने का सही तरीका नहीं जानते हैं. लहसुन खाली पेट खाना चाहिए या खाने में डालकर? इस बारे में डॉक्टर से कंफ्यूजन दूर कर लेते हैं.

यूपी के अलीगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सरोज गौतम ने News18 को बताया कि खाली पेट लहसुन खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. लोगों को रोज सुबह कच्चे लहसुन की 2-3 कलियां चबाकर खानी चाहिए. इससे लोगों का मेटाबॉलिक रेट इंप्रूव हो सकता है और लोगों को दिनभर के लिए भरपूर एनर्जी मिल सकती है. ऐसा करने से डाइजेशन भी दुरुस्त हो सकता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. खाली पेट लहसुन खाने से इसके पोषक तत्वों का बेहतर अवशोषण हो सकता है.

डॉक्टर के मुताबिक लहसुन को अच्छे से चबाकर या पीसकर खाना बेहतर होता है, क्योंकि इससे लहसुन के एक्टिव कंपाउंड शरीर में अच्छी तरह असर करते हैं. अगर आप लहसुन का सेवन खाली पेट नहीं कर सकते, तो इसे अपने खाने-पीने की चीजों में शामिल कर सकते हैं. हालांकि खाली पेट लहसुन खाने से कुछ लोगों को पेट दर्द, एसिडिटी या गैस्ट्रिक समस्याएं हो सकती हैं. कुछ लोगों को लहसुन से एलर्जी हो सकती है. ऐसे लोगों को लहसुन अवॉइड करना चाहिए और किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से मिलकर कंसल्ट करना चाहिए.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर को फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं और कोशिकाओं को हेल्दी बनाए रखते हैं. लहसुन का नियमित सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत कर सकता है और मौसमी बीमारियों से बचाव में मदद कर सकता है. लहसुन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मददगार हो सकता है. लहसुन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर की सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं. कई रिसर्च में लहसुन को हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना गया है.

यह भी पढ़ें- ये छोटे-छोटे पत्ते शरीर की नसों से चूस लेंगे एक्स्ट्रा शुगर ! डायबिटीज में रामबाण, आयुर्वेद ने माना लोहा

Tags: Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article