11 C
Munich
Friday, October 25, 2024

इस मामले में हमसे आगे निकला चीन, भारतीय मर्दों में कम बढ़ रही हाइट, क्यों नहीं बढ़ पा रहे पुरुष

Must read


Indian Men Shorter Than Chinese Men: चीनी लोगों की हाइट अक्सर कम लगती है. लेकिन अब यदि आप ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं कि क्योंकि अब चीनी पुरुषों की हाइट भारतीय पुरुषों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है. लेंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक 1985 के बाद चीन ने मर्दों की हाइट पर काफी ध्यान दिया है और इसका नतीजा है कि मर्दों की हाइट वहां तेजी से बढ़ रही है. वहीं भारतीय पुरुषों की हाइट उस तरह से नहीं बढ़ रही है जितनी चीनी पुरुषों की बढ़ रही है. लेंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक 1985 से 2019 के बीच भारत के 19 साल के पुरुषों की मुकावले मध्यमान हाइट 3.5 सेंटीमीटर ज्यादा हो गया है. यानी अगर 19 साल के लड़के की औसत हाइट 5 फुट 10 इंच है तो चीन में इतने ही साल के लड़के की हाइट 5 फुट 11.37 इंच है. वहीं चीन में लड़कियों की हाइट भी इस दौरान भारत की लड़कियों की तुलना में 2.3 सेंटीमीटर ज्यादा बढ़ी है.

किस वजह से छोटे होते हैं भारतीय पुरुष
आखिर क्या वजह है कि भारत के लड़के हाइट में चीन के लड़के से पिछड़ रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने यही सबाव पब्लिक हेल्थ के एक्सपर्ट डॉ. जगदीश हीरामठ से पूछा तो उन्होंने बताया कि चीन में लोगों का हाइट बढ़ने के पीछे कई कारण हैं. पिछले तीन दशकों से उसने पोषण पर जबर्दस्त काम किया है. इसके अलावा हेल्थकेयर पर भी चीन ने बहुत अधिक काम किया है. चीन में जिस तरह से आर्थिक तरक्की हुई वह भी अपने आप में बेमिसाल है. इसका फायदा हेल्थ सेक्टर को भी मिला और वहां कुपोषण पर एक तरह से काबू पा लिया गया. गरीबी बेहद कम हई और शिक्षा के स्तर में सुधार भी इसकी एक प्रमुख वजहों में से है. शिशु कुपोषण को बिल्कुल खत्म कर दिया गया.

क्या है इसके कारण
डॉ. जगदीश हिरामठ ने बताया कि इसके विपरीत आज भी भारत में कुछ लोग कुपोषण के शिकार हैं. भारत ने निश्चित रूप से आर्थिक तरक्की भी की है लेकिन आज भी हेल्थकेयर सेक्टर बेहतर नहीं हो पा रहा है. आज भी भारत में 30 प्रतिशत बच्चे कुपोषत हो रहे हैं. इन सब कारणों से भारत में बच्चों की हाइट ज्यादा नहीं बढ़ पा रही है.शहरीकरण होने के बाद लोगों की हाइट में वृद्धि हुई है क्योंकि शहरों में बेहतर हेल्थकेयर सुविधा है. चीन ने शहरीकरण के दम पर यह हासिल किया है. भारत इसका सही से लाभ नहीं उठा पाया है.

कैसे बढ़ाएं हाइट
डॉ. जगदीश हीरामठ ने बताया कि हाइट कम न हो इसके लिए सबसे जरूरी यह कि प्रेग्नेंसी में महिलाओं को पोषक तत्वों की कमी न हो. प्रेग्नेंसी के समय से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. रेगुलर मेडिकल चेकअप इसकी पहली कड़ी है. इसके बाद पौष्टिक तत्वों से भरपूर फूड लेना है. इसके बाद जब बच्चा पैदा ले तो उसके बाद उसे कभी भी पोषण की कमी न हो. उसे अच्छा माहौल मिले और साफ वातावरण में खेलें-कूदे. अच्छी शिक्षा मिलें और साफ पानी और हेल्दी फूड मिले. चाहे प्रेग्नेंट मां हो या शिशु उसमें फॉलिक एसिड, विटामिन ए और आयरन की कमी नहीं होने चाहिए. इसके लिए सरकार को प्राथमिकता के आधार पर योजना बनानी चाहिए.

FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 16:00 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article