Last Updated:
3 Toxic Bathroom Items: बाथरूम में कई ऐसी चीजें होती हैं जो बेकार होती हैं फिर भी इन्हें पड़ा हुआ छोड़ देते हैं. लेकिन इन चीजों का इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए अभी के अभी इन 3 बाथरूम के आइट…और पढ़ें
बाथरूम से इन चीजों को हटाएं.
हाइलाइट्स
- 3 चीजों को बाथरूम से तुरंत फेंक दें. इसे रखना खतरनाक हो सकता है.
- एंटी-माइक्रोबियल माउथवॉश का नियमित उपयोग न करें.
- कुंद रेजर ब्लेड का उपयोग बंद करें.
3 Toxic Bathroom Items: हमारे घरों में कई ऐसे सामान होते हैं जिनकी हमें जरूरत नहीं होती है लेकिन फिर भी यह घर में किसी कोने में दबे रहते हैं. बाथरूम तो ऐसे कचरा सामानों का जखीरा बना रहता है. हम जाने-अनजाने में इसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन कई बार ये सामान हमें काफी नुकसान पहुंचाते हैं. मशहूर गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी बताते हैं कि बाथरूम में तीन वस्तुओं को अगर आपने तुरंत नहीं फेंकी तो आपके लिए कई सारी मुश्किलें एक साथ शुरू हो सकती है. ये चीजें हमारी त्वचा, शरीर और मुंह के लिए खतरा बन सकते हैं. डॉ. सेठी ने इन 3 जहरीले बाथरूम आइटम को तुरंत फेंकने की सलाह एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से दी है. आइए जानते हैं कि वे कौन-से सामान हैं जो हमारी नजरों के सामने हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं.
इन 3 चीजों को तुरंत फेंके
2. एंटी-माइक्रोबियल माउथवॉश-शक्तिशाली और अल्कोहल युक्त माउथवॉश जैसे कि क्लोरहेक्सिडिन या लिस्टरिन का नियमित इस्तेमाल ओरल हेल्थ के लिए बहुत नुकसानदेह होता है. अध्ययन में पाया गया है कि एंटी-माइक्रोबियल माउथवॉश मुंह अच्छे बैक्टीरिया के संतुलन को बिगाड़ देता है जिससे डाइस्बायोसिस नाम की बीमारी होती है. इससे मसूड़ों की बीमारी या इंफेक्शन से जुड़ी खतरनाक बैक्टीरिया या फंगस के खतरे को बढ़ा देता है. एक अध्ययन के मुताबिक इससे भी बुरा यह है कि इसका नियमित उपयोग आंत के माइक्रोबायोम को भी बदल सकता है, जिससे मेटाबोलिज्म प्रभावित होता है. इससे पोषक तत्वों के अवशोषण में कमी आ सकती है. आजकल डेंटल डॉक्टर एंटीमाइक्रोबियल माउथवॉश का विशेष परिस्थिति में इसका यूज करने की सलाह देते हैं. हमेशा के लिए नहीं.
इसे भी पढ़ें-क्या रोज आलू खाने से वजन का मीटर हो जाता है बेलगाम, शरीर पर क्या असर करता है यह, डॉक्टर से जान लीजिए
Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i… और पढ़ें