Last Updated:
IGIMS Patna: बिहार के लोगों को इलाज के लिए नई सौगात मिलने वाली है. अब पटना के आईजीआईएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) में बेड की कमी की समस्या नहीं होगी. जल्द ही 500 बेड वाले अस्पताल की सुविधा शुरू होने वाली है.
पटना के आईजीआईएमएस में 500 बेड का नया हॉस्पिटल
पटना. बिहार के लोगों को इलाज के लिए नई सौगात मिलने वाली है. अब पटना के आईजीआईएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) में बेड की कमी की समस्या नहीं होगी. जल्द ही 500 बेड वाले अस्पताल की सुविधा शुरू होने वाली है. अस्पताल भवन का निर्माण अपने अंतिम चरण में है. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद यह छह मंजिला भवन बनकर तैयार हुआ है.
बिहार की जनता को मिलेगी बहुत बड़ी राहत
शुरुआत में ए और डी ब्लॉक का उद्घाटन होगा, जिससे कुल 280 बेड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. फिलहाल इसका काम अंतिम चरण में है. आईजीआईएमएस के मेडिकल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि इस अस्पताल से बिहार की जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. इससे बेड की कमी दूर होगी और हर विभाग का अपना फ्लोर होगा, जहां ओपीडी से लेकर बेड तक की सारी सुविधाएं एक ही फ्लोर पर उपलब्ध होगी.
हर विभाग के लिए अलग-अलग फ्लोर
आईजीआईएमएस परिसर में निर्माणाधीन इस अस्पताल में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर सहित कुल छह फ्लोर होंगी. इस भवन की हर फ्लोर पर अलग-अलग विभाग होंगे और उन विभागों से संबंधित सभी सुविधाएं एक ही फ्लोर पर उपलब्ध होंगी. इससे मरीजों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. मुख्य रूप से मेडिसिन, गाइनी, स्किन, मनोचिकित्सा सहित अन्य विभागों की सेवाएं यहां उपलब्ध होंगी. प्रत्येक विभाग के लिए अलग-अलग फ्लोर निर्धारित किया जाएगा. उस फ्लोर पर ओपीडी से लेकर ओटी, डॉक्टर्स चैंबर, वार्ड सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा, विभागाध्यक्ष अपने विभाग की निगरानी कैमरों के माध्यम से कर सकेंगे.
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
500 बेड के इस अस्पताल में 100 बेड का एक वार्ड सिर्फ इमरजेंसी के गंभीर मरीजों के लिए बनाने का निर्णय लिया है. इस अस्पताल में आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के लिए भी 50 बेड का अलग आयुष्मान वार्ड होगा. निर्माण से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक नए भवन में ई-ब्लॉक सर्विस ब्लॉक होगा. इसमें मरीजों और परिजनों के लिए कई सुविधाएं मिलेंगी. परिजनों के बैठने के लिए एयरपोर्ट जैसा वेटिंग हॉल होगा. पीने के पानी, साफ शौचालय की व्यवस्था, मरीजों को लाने-ले जाने के लिए ट्रॉली की सुविधा होगी. बेड, ड्रेस की धुलाई के लिए लाउंड्री की सुविधा और अत्याधुनिक किचेन भी होगी.
Patna,Patna,Bihar
January 15, 2025, 19:01 IST
बिहार के मरीजों के लिए सौगात, 500 बेड वाले इस अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा