15.9 C
Munich
Monday, July 14, 2025

हाथ-पैर की नसें सूज कर हो रही हैं मोटी तो हो जाएं सावधान, कहीं हो न जाए आप विकलांग, जानिए एक्सपर्ट की राय

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

हाथ-पैर की नसों में सूजन को नजरअंदाज न करें, यह कुष्ठ रोग का संकेत हो सकता है. सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज संभव है.

X

doctor giving information

हाइलाइट्स

  • हाथ-पैर की नसें सूजने पर कुष्ठ रोग की संभावना हो सकती है.
  • सूजन, झनझनाहट और त्वचा पर चकत्ते कुष्ठ रोग के लक्षण हैं.
  • सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुष्ठ रोग का इलाज उपलब्ध है.

क्या आप जानते हैं सेहत के साथ एक छोटी गलती आपको बड़ी संकट में डाल सकती है. अगर शरीर के हाथ व पैर की नसें सूज रही हैं, तो आप सावधान हो जाएं क्योंकि अक्सर देखा जाता है लोगों के पैर की नसें सूज जाती हैं जिसे लोग से हल्के में लेते हैं और ध्यान नहीं देते हैं. बाद में ये एक बड़े रोग का रूप धारण कर लेती है और उन्हें परेशानी में डाल देती है.

हाथ-पैर की नसों का सूजन हो सकता है गंभीर

अगर आपके पैर की नसें सूज गई हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकता है. लोकल 18 से बात करते हुए डॉक्टर ने बताया कि यदि आपके हाथ-पैर के नसें सूज रही हैं, तो आपको कुष्ठ रोग हो सकता है और आप बड़े परेशानी में आ सकते हैं. यदि आप कुष्ठ रोग की पहचान करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको बता दें कि आपके शरीर के चमड़ी पर हल्के रंग का समतल या उभरा हुआ चकत्ता आ जाएगा और उस भाग में सूजन आ जाएगी. आपके हाथ-पैर की नसों में मोटापा सुजापकन तथा झनझनाहट शुरू हो जाएगी. शरीर पर गांठ और तैलीय रंग की सूजी हुई त्वचा नजर आएगी. ऐसे में यदि इस प्रकार की समस्या आपके अंदर है, तो सावधान हो जाएं और अपना जल्द ही इलाज शुरू कर दें.

सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होता है इलाज

कुष्ठ रोग का इलाज आप सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कर सकते हैं जहां बेहतर इलाज होता है. इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक रामबदन राजभर बताते हैं कि कुष्ठ रोग एक गंभीर बीमारी है. इससे आदमी विकलांग हो सकता है. ऐसे में यदि किसी को कुष्ठ रोग हो रहा है, तो वह तत्काल सीएचसी पर पहुंचकर अपनी जांच करा कर इलाज शुरू कर दें, ताकि इससे उसे आगे कोई परेशानी न हो.

homelifestyle

हाथ-पैर की नसें सूज कर हो रही हैं मोटी तो हो जाएं सावधान, जानिए वजह



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article