01
मेडिसिनल प्लांट एक्सपर्ट, रविकांत पांडे ने Local18 को बताया कि महुवा में फास्फोरस, शुगर, कैल्शियम, प्रोटीन, वसा कार्बोहाइड्रेट, आयरन तथा विटामिन C सहित अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर इसे विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाते हैं. यदि आपके दांतों में दर्द है या फिर वो बुरी तरह से हिल रहे हैं, तो आप महुवे के पेड़ की छाल का अर्क निकालकर उससे दांतों में गलाला करें. यकीन मानिए कुछ ही दिनों में जड़ों से हिलते दांतों में नई जान आने लगेगी.