बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘हमेशा खुशबू से महकना जरूरी है.’ यह खुशबू का ही जादू है जो लोगों को परफ्यूम खरीदने पर मजबूर कर देता है. परफ्यूम केवल पर्सनैलिटी को ही नहीं महकाते बल्कि व्यक्ति की खास पहचान भी बन जाते हैं. शायद इसलिए मशहूर गायक किशोर कुमार ने यह गीत गाया- ‘मैं सांस लेता हूं तेरी खुशबू आती है, एक महका-महका सा पैगाम लाती है.’ लेकिन कई बार यही परफ्यूम इंफेक्शन का कारण भी बन जाते हैं.
परफ्यूम में जहर?
अधिकतर परफ्यूम इथेनॉल और आइसोप्रोपिल अल्कोहल से बनते हैं, जो जहरीले हैं. अगर किसी व्यक्ति की त्वचा सेंसिटिव है तो यह परफ्यूम उन्हें इंफेक्शन दे सकते हैं. कई बार इससे कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस हो जाता है. इससे स्किन पर खुजली, लाल चकत्ते, दाने या झनझनाहट होने लगती है. कुछ लोगों को परफ्यूम लगाने के तुरंत बाद ही खूब खुजली होने लगती हैं इसे मेडिकल भाषा में इरिटेंट कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस कहते हैं. वहीं कुछ लोगों में इस तरह की एलर्जी 48 से 72 घंटे के अंदर दिखती है. इसे एलर्जेटिक कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस कहते हैं.
घड़ी या ज्वेलरी से होता मटैलिक रिएक्शन
अक्सर जब लोग मेटल की घड़ी खरीदने जाते हैं तो दुकानदार उन्हें पहले ही कह देते हैं कि घड़ी पहनकर परफ्यूम ना लगाएं. इससे घड़ी का रंग उतर जाएगा. सोचिए जो परफ्यूम घड़ी का रंग उड़ा सकता है, वह त्वचा की रंगत को कितना नुकसान पहुंचाएगा. दिल्ली के मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. कशिश कालरा कहते हैं कि अक्सर लोग घड़ी या ज्वेलरी पहनने के बाद परफ्यूम लगाने की गलती करते हैं. अगर इसकी बूंदें घड़ी या ज्वेलरी पर लग जाए तो इससे मटैलिक रिएक्शन हो सकता है और व्यक्ति कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस का शिकार हो सकता है. कई बार इस वजह से छाले और सूजन भी होती है.
परफ्यूम से इंफेक्शन हो तो त्वचा पर नारियल का तेल या एलोवेरा जेल लगाएं. (Image-Canva)
एक्जिमा और सिरोसिस वाले बचें
गर्मियों में अक्सर लोगों को पसीना आने की वजह से दाद पड़ जाता है. वहीं एक्जिमा और सिरोसिस भले ही ऑटोइम्यून बीमारियां हैं लेकिन इससे त्वचा रूखी हो जाती है. कई बार यह पपड़ी की तरह भी गिरने लगती है. डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. कशिश कालरा ने बताया कि ऐसे लोगों को भूलकर भी परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए.
सांस की बीमारी कर सकता है परफ्यूम
परफ्यूम में वॉल्कैनिक ऑर्गेनिक कंपाउंड (VOCs) होता है. यह केमिकल कण पेंट में भी पाए जाते हैं. जिन लोगों के फेफड़े कमजोर हैं, उन्हें यह कण नुकसान पहुंचाते हैं. वहीं अस्थमा जैसी सांस की बीमारी के मरीजों को परफ्यूम लगाने से मना किया जाता है.
लड़कों में इनफर्टिलिटी का कारण
परफ्यूम कई केमिकल्स का कॉकटेल है. अमेरिकी के एनवायरमेंट वर्किंग ग्रुप की स्टडी में सामने आया कि परफ्यूम के जहरीले केमिकल इंसानों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित करते हैं. स्कॉटलैंड की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध में इसे पुरुषों की इनफर्टिलिटी का कारण माना. रिसर्च में कहा गया कि जो प्रेग्नेंट महिलाएं प्रेग्नेंसी में लगातार परफ्यूम लगाती हैं, इसका असर उनके पेट में पल रहे बच्चे पर पड़ता है. अगर वह शिशु लड़का है तो प्रेग्नेंसी के 8 से 12 हफ्तों के बीच उसके रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर प्रभाव पड़ने लगता है जो उसे भविष्य में इनफर्टिलिटी का शिकार बना देता है. दरअसल परफ्यूम स्पर्म की संख्या को घटा देते हैं.
परफ्यूम को स्किन की बजाय कपड़ों पर लगाएं. (Image-Canva)
हार्मोन्स का बिगड़ता संतुलन
दुनिया में हुई कई स्टडी यह बात कह चुकी हैं कि खुशबूदार चीजें हार्मोन्स पर असर डालती हैं. क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार जब परफ्यूम की खुशबू आती है तो दिमाग में मौजूद न्यूरॉन्स एंडोक्राइन सिस्टम को सिग्नल भेजते हैं जिससे हार्मोन्स जल्दी-जल्दी रिलीज होने लगते हैं. जब शरीर में हार्मोन्स का हद से ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है तो यह असंतुलित हो जाते हैं. इससे थकान, थायराइड, पीसीओएस, अनियमित पीरियड्स, फर्टिलिटी और लिबिडो की कमी जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं.
परफ्यूम पॉइजनिंग से उल्टी और दस्त
कुछ लोगों को परफ्यूम की महक आते ही सिरदर्द होना शुरू हो जाता है. कुछ तो उल्टी भी करने लगते हैं. वहीं कई बार परफ्यूम लगाते हुए इसकी बूंदें मुंह में भी चली जाती हैं. इससे कुछ लोगों का पेट खराब हो जाता है. उन्हें उल्टी, दस्त के साथ ही बेहोशी आने लगती हैं. अगर गलती से बच्चे इसे पी लें तो उनकी ब्लड शुगर अचानक कम हो जाती है. इसे परफ्यूम पॉइजनिंग कहा जाता है. ऐसे लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
पैच टेस्ट जरूरी
स्किन स्पेशलिस्ट मानते हैं कि परफ्यूम लगाने से पहले हर व्यक्ति को पैच टेस्ट करना चाहिए. परफ्यूम को कलाई पर लगाकर 1 दिन के लिए छोड़ देना चाहिए. अगर वहां जलन हो तो इसे लगाने से बचें. कुछ लोग नहाने, शेविंग या वैक्सिंग करने के तुरंत परफ्यूम लगाने की गलती कर बैठते हैं. परफ्यूम को हमेशा कलाई, गले या कान के पीछे लगाना चाहिए. भूलकर भी अंडरआर्म्स पर परफ्यूम ना लगाएं. अगर बॉडी पर कहीं घाव है या त्वचा कट गई है तब भी इसे लगाने से बचें.
Tags: Actor Shahrukh Khan, Female Health, Skin care
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 18:58 IST