Money Increase Happiness: अक्सर कहा जाता है कि पैसे से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती हैं, लेकिन एक रिसर्च में हैरान करने वाली बात सामने आई है. नई स्टडी में दावा किया गया है कि जिन लोगों की आमदनी ज्यादा होती है, वे कम कमाने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा खुश रहते हैं. आसान भाषा में कहें, तो पैसों का सीधा कनेक्शन खुशियों के साथ होता है. इससे पहले एक रिसर्च में पता चला था कि जिन लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे होते हैं, वे रात को चैन की नींद सोते हैं. इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि पैसों से आपको खुशियों के साथ चैन की नींद भी मिल सकती है.
द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक नई स्टडी में पता चला है कि जिन लोगों की इनकम ज्यादा होती है, वे अपनी जिंदगी में ज्यादा खुश रहते हैं. यह स्टडी प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित हुई है. इस स्टडी में शोधकर्ताओं ने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या वाकई पैसों और खुशियों का कोई कनेक्शन होता है. जब इस स्टडी का रिजल्ट सामने आया, तो खुद रिसर्च करने वाले शोधकर्ता भी हैरान रह गए. इसमें पता चला कि अमेरिका में जिन लोगों की इनकम 75,000 डॉलर से ज्यादा थी, उनकी खुशियां दोगुनी हो जाती हैं. इससे ज्यादा इनकम पर खुशी लगातार बढ़ती है.
पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के मैथ्यू किलिंग्सवर्थ ने पाया कि इस रिसर्च में शामिल लोगों की 75,000 डॉलर से अधिक आय के साथ खुशी बढ़ती जा रही थी. खास बात यह है कि जो लोग सबसे कम खुश रहते हैं, उनकी खुशी भी 1 लाख डॉलर की इनकम तक बढ़ती है और इसके बाद खुशी स्टेबल हो जाती है. जबकि खुशदिल लोगों की खुशी बढ़ती इनकम के साथ लगातार बढ़ती रहती है. यह रिसर्च आने के बाद कई लोग मानने लगे हैं कि पैसों से खुशियां खरीदी जा सकती हैं. पैसों और खुशियों को लेकर पहले भी कई रिसर्च सामने आई हैं, जिनमें अलग-अलग दावे किए गए.
पिछले दिनों एक रिसर्च सामने आई थी, जिसमें पता चला था कि जिन लोगों के सेविंग्स नहीं होती है, उन्हें रात को सुकून भरी नींद नहीं आती है. जबकि जो लोग रोजाना थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाते हैं, वे चैन की नींद सो पाते हैं. लोगों को अक्सर पैसों की चिंता रात को जगाए रखती है. अगर आप सेविंग्स पर ध्यान नहीं देते हैं, तो इससे आपकी नींद खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. जो लोग सेविंग्स करते रहते हैं, उनकी मेंटल हेल्थ भी दुरुस्त हो जाती है. यानी अगर आपकी जेब में पैसे रहेंगे, तो आप खुश रहेंगे और रात को चैन की नींद सो पाएंगे.
यह भी पढ़ें- क्या विटामिन D सप्लीमेंट्स लेने से 20 साल के बाद भी बढ़ सकती है हाइट? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 18:07 IST