Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Health Tips: हल्दी के पत्ते न केवल खाने का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि इनमें कई औषधीय गुण भी होते हैं. आयुर्वेद में हल्दी के पत्तों का उपयोग विभिन्न बीमारियों के इलाज में किया जाता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुम…और पढ़ें
title= ये पत्ते सूजन और जोड़ों के दर्द में राहत देते है.
/>
ये पत्ते सूजन और जोड़ों के दर्द में राहत देते है.
हाइलाइट्स
- हल्दी के पत्ते सूजन और जोड़ों के दर्द में उपयोगी हैं.
- हल्दी के पत्ते पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होते हैं.
- हल्दी के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं.
काजल मनोहर/जयपुर. हल्दी का पौधा बहुत ही चमत्कारी गुणों वाला होता है. इसके पत्ते लंबे, चौड़े और चमकदार हरे रंग के होते हैं, जिनमें हल्दी की हल्की सुगंध होती है. हल्दी के पत्तों को हाथ से दबाने पर हाथ पीला हो जाता है. ये पत्ते शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. किसी भी गर्म खाने को हल्दी के पत्ते में लपेटकर रखने से उसका स्वाद बढ़ जाता है.
आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि इन पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं. पारंपरिक चिकित्सा में हल्दी के पत्तों का उपयोग त्वचा संबंधी समस्याओं और सर्दी-खांसी के इलाज में किया जाता है. इसके अलावा, हल्दी के पत्तों का धार्मिक महत्व भी है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि इन पत्तों का उपयोग भगवान विष्णु की पूजा में किया जाता है. भगवान का आसन लगाते समय नीचे हल्दी के पत्तों का उपयोग पवित्र माना जाता है.
हल्दी के पत्तों के औषधीय गुण
हल्दी के पत्ते न केवल खाने में स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि इनमें कई औषधीय गुण भी होते हैं. आयुर्वेद में हल्दी के पत्तों का उपयोग विभिन्न बीमारियों के इलाज में किया जाता है. डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि हल्दी के पत्तों में संक्रमण को रोकने की क्षमता होती है. पत्तों को घाव या चोट पर लगाने से जल्दी राहत मिलती है. इसके अलावा, ये पत्ते सूजन और जोड़ों के दर्द में भी राहत देते हैं.
पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
डॉक्टर ने बताया कि हल्दी के पत्ते पाचन, पेट दर्द और एसिडिटी में राहत देते हैं. इन्हें पानी में उबालकर पीना पेट के लिए फायदेमंद होता है. इसके अलावा, सर्दी, खांसी और अस्थमा में हल्दी के पत्तों का काढ़ा या भाप लेना फायदेमंद होता है. हल्दी के पत्तों का लेप त्वचा के रोग जैसे खुजली, फोड़े-फुंसी और एक्जिमा में राहत देता है. इसका काढ़ा या चाय पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.
Jaipur,Rajasthan
February 18, 2025, 13:27 IST
इस औषधि की पत्तियां भी है गुणों की खान, पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद