Last Updated:
Health tips : चूर्ण तो आपने बहुत खाए होंगे लेकिन कभी इसका प्रयोग करके देखिए.
बहराइच जिले में मिलने वाला बत्ततिसा चुर्ण!
बहराइच. सेहतमंद रहने के लिए आदमी क्या नहीं करता है. दवा से लेकर दुआ तक सारे उपाय आजमाता है. जब इतना कुछ कर ही लिया है तो एक बार इसका भी इस्तेमाल करके देख लीजिए. हम बात कर रहे हैं बत्ततिसा चूर्ण, जो 32 जड़ी बूटियों से तैयार होता है. इस चूर्ण को बेचने वाले बहराइच जिले के सलीम का दावा है कि इसे खाने के बाद गैस और कब्ज छूमंतर हो जाते हैं. भूख भी लगने लगती है. जिन लोगों को ये समस्याएं हैं, उनके लिए बत्ततिसा चूर्ण बेहद लाभकारी है. इस चूर्ण को आप खरीद भी सकते हैं और घर पर भी बना सकते हैं. इसे बनाने की विधि आसान है, मुश्किल है तो बस 32 जड़ी बूटियों को जुटाना.
कैसे करते हैं तैयार
इसे बनाने के लिए जीरा, अजवाइन, सौंप, सनाया की पत्ती, हर्रा, बेड़ा, आंवला, त्रिफला और सात तरह के नमक समेत कई जड़ी बूटियां इस्तेमाल की जाती हैं. तब जाकर तैयार होता है ये चूर्ण. इसे बनने में घंटों समय लगता है. एक बार में पांच से आठ किलो चूर्ण बनाकर तैयार किया जाता है. बत्ततिसा चूर्ण दिखने में भूरे रंग का है.
कहां मिलेगा
अगर आप भी बत्ततिसा चूर्ण लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बहराइच शहर के कलेक्ट्रेट कचहरी के बाहर ये आपको मिल जाएगा. यहां आपको अनारकली के पास रहने वाले सलीम चूरन वाले मिलेंगे, जो जमीन में कई जड़ी बूटियों को बिछा कर बेचते हैं. बत्ततिसा चूर्ण की कीमत की बात करें तो 100 ग्राम ये मात्र 50 रुपये में मिल जाएगा.
Bahraich,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 23:19 IST
32 बूटियों से होता है तैयार है ये चूर्ण, गैस से भूख तक हर समस्या में रामबाण