Harmal Seeds Benefits in Hindi: आपने बहुत सारी औषधियों के फायदे सुने होंगे. सिर्फ औषधि ही नहीं, बीज भी सेहत के लिए लाभदायक होते हैं. खासतौर पर हरमल के बीज का इस्तेमाल कर आप अपनी आधी परेशानियों को दूर भगा सकते हैं. डायबिटीज से लेकर मानसिक तनाव तक को हरमल के बीजों से ठीक किया जा सकता है. अनिद्रा जैसी गंभीर समस्याओं को भी आप इसका सेवन कर ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं डॉक्टर ने इन बीजों के कौन-कौन से फायदे बताए.
हरमल के बीज के फायदे
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सुनीता सोनल धामा ने लोकल 18 को बताया कि हरमल का बीज एक बहुत ही चमत्कारी औषधि है. इसका उपयोग पेट से संबंधित सभी समस्याओं को ठीक करने और पाचन शक्ति को सुधारने के लिए किया जाता है. इससे भूख भी बढ़ती है. नियमित सेवन से शरीर को ताकत मिलती है और अनिद्रा की समस्या से छुटकारा मिलता है. यह ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने और शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द में राहत देने का काम करता है. इसका सही और उचित मात्रा में उपयोग करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – कैल्शियम-प्रोटीन की दुकान है पानी में उगने वाला ये फल…हड्डियों को बना देगा ताकतवर, थायराइड के लिए वरदान!
दर्द से भी दिलाए राहत
बहुत बार शरीर में दर्द रहती है. बार-बार थकावट महसूस होती है. ऐसे में लोग समझ नहीं पाते कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. इस परेशानी से बचने के लिए भी आप हरमल के बीजों का सेवन कर सकते हैं.
कैसे करें इनका सेवन
डॉक्टर सुनीता सोनल धामा ने बताया कि हरमल के बीज का चूर्ण बनाकर इसका उपयोग किया जाता है. इसे पानी या दूध के साथ लिया जा सकता है. इसका उपयोग उचित मात्रा में और चिकित्सक की देखरेख में ही करना चाहिए. हरमल औषधि बाजार में आसानी से उपलब्ध है और यह शरीर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
Tags: Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 16:14 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.