04
शुभम श्रीवास्तव के अनुसार, गिलोय की लताएं जिस भी पेड़ या पौधे पर चढ़ती हैं, उसके औषधीय गुणों को स्वयं में समाहित कर लेती हैं. यही कारण है कि नीम के पेड़ पर चढ़ी गिलोय विशेष रूप से गुणकारी मानी जाती है और इसकी बाजार में मांग कई गुना अधिक होती है. गिलोय में गिलोइन नामक ग्लूकोसाइड, टीनोस्पोरिन, पामेरिन और टीनोस्पोरिक एसिड पाया जाता है. साथ ही, यह कॉपर, आयरन, फॉस्फोरस, जिंक, कैल्शियम और मैंगनीज जैसे खनिज तत्वों से भरपूर होती है, जो इसे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी बनाते हैं.