-0.1 C
Munich
Tuesday, February 4, 2025

कान के अंदर जमी गंदगी को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, मिनटों में बाहर निकल जाएगा सारा मैल

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Ear Cleaning Tips: कान के अंदर गंदगी जम जाती है. सर्दियों के मौसम में तो काफी ठोस परत जम जाती है. जिसे साफ करने के लिए लोग नुकली चीज का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कान में जख्म करने का खतरा बना रहता है, ऐसे में का…और पढ़ें

कान में जमी गंदगी की सफाई करने के घरेलू नुस्खे 

सौरभ वर्मा/रायबरेली: हमारे शरीर में पांच ज्ञानेंद्रियां होती हैं. जिनमें आंख, नाक, कान, त्वचा, जीभ शामिल हैं. ज्ञानेंद्रियां शरीर के वह अंग होती हैं. जो हमें देखने, सुनने, महसूस करने, स्वाद, ताप , रंग आदि का पता लगाने में सहायता करते हैं. इन्हीं पांच ज्ञानेंद्रिय में शामिल कान भी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है. जिससे हम सुनने का काम करते हैं. परंतु यदि हम कान की देखभाल सही से नहीं करते हैं, तो इसमें गंदगी जम जाती है. जिससे हमें सुनाई भी नहीं देता है. इसीलिए जरूरी है कि हमें अपने कान की समय-समय पर साफ सफाई करते रहना चाहिए. खासकर सर्दियों के मौसम में कान के अंदर गंदगी (मैल) की एक सख्त परत जम जाती है. जिससे इस मौसम में हमें ज्यादा परेशानी होती है. कान के अंदर जमी गंदगी को साफ करने के लिए लंबी पतली या नुकीली चीजों का इस्तेमाल करते हैं. जिससे कई बार कान के पर्दे मैं चोट लग जाने के कारण खून भी निकल आता है. साथ ही चोट लगने के कारण जख्म बन जाता है. जिसे सही होने में काफी समय लगता है. इसीलिए हमें कान की साफ सफाई करते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि यह हमारे शरीर का बेहद नाजुक अंग माना जाता है. तो आइए कान के अंदर जमी गंदगी को साफ करने के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में जानते हैं?

रायबरेली जिले स्थित अखिल आयुर्वेदाचार्य संस्थान के आयुर्वेदाचार्य अखिलेश कुमार लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि कान में गंदगी (खोट, मैल ,वैक्स) का जमना आम प्रक्रिया है, लेकिन ज्यादा गंदगी जमने पर यह हमारी सुनने की क्षमता को प्रभावित करती है. साथ ही कान के अंदर इन्फेक्शन भी होने का खतरा रहता है. इसीलिए समय-समय पर इसकी साफ सफाई करते रहना चाहिए. आमतौर पर इसकी सफाई के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसे बिना किसी खर्च के आसानी से किया जा सकता है.

अपनाएं यह घरेलू नुस्खे

वह बताते हैं कि कान में जमी गंदगी को साफ करने के लिए आप घरेलू नुस्खे के तौर पर बेबी ऑयल, बेकिंग सोडा, बादाम का तेल, सेब के सिरके, सेलाइन वॉटर, ओलिव ऑयल, लहसुन का तेल, नारियल का तेल, ग्लिसरीन और हाइड्रोजन पराक्साइड का उपयोग कर सकते हैं. इन चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने कान के अंदर जमी गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं.

homelifestyle

कान के अंदर जमी है गंदगी, तो अपनाएं ये उपाय, मिनटों में बाहर निकल जाएगा मैल



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article