14.4 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

Dry Eye Syndrome: लैपटॉप या मोबाइल पर घंटों बिताते हैं समय तो सावधान!, नहीं हो

Must read


03

उन्होंने बताया कि हेल्दी आंखें हर समय आंसू का निर्माण करती हैं. यह लगातार फ्लूइड से ढंकी होती हैं, जिसे टियर फिल्म कहा जाता है. यह इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप जब भी पलक झपकाएंगे ये स्थित रहते हैं. इससे आंखें ड्राई नहीं होती हैं और दृष्टि स्पष्ट होती है. यदि आंसू ग्रंथियां कम आंसू पैदा करती हैं, तो टियर फिल्म अस्थिर हो सकती है. यह जल्दी ही टूट सकता है, जिससे आंखों की सतह पर सूखे धब्बे बन सकते हैं. डॉक्टर ने बताया कि जब आंसू का निर्माण बहुत कम होने लगे, तो आंखें ड्राई हो जाती हैं. साथ ही दवाओं के सेवन, वातावरण फैक्टर्स, पलकों की समस्या से भी ड्राई आई की समस्या शुरू हो सकती है. यह बीमारी मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद होना बहुत कॉमन है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article