30.1 C
Munich
Saturday, August 24, 2024

क्या हवाई जहाज में शराब पीने से फायदा होता है? लंबे सफर में कॉकटेल लेने से पहले जान लें ये बात, शरीर को नहीं होगा नुकसान

Must read


Drinking alcohol on an airplane: बहुत से लोगों की फैंटेसी होती है वह हवाई जहज में जब यात्रा करे तो शराब पिएं. अगर सफर में साथी है तो अधिकांश लोग हवाई सफर में शराब को ट्राई करते हैं. चूंकि हवाई जहाज में थोड़ी सी जगह में सिकुड़कर रहना होता है. इससे शरीर भी सिकुड़ जाता है और थकान और आलस भर जाती है. इस असहज स्थिति से निपटने के लिए शराब पीने वाले अल्कोहल को ही अपना साथी बना लेते हैं और सो जाते हैं. लेकिन क्या लंबे हवाई सफर में शराब पीना सही है. क्या इससे सचमुच में सफर की थकान मिट जाती है. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में इसका उत्तर तलाशा गया है.

अध्ययन में सामने आई ये बात
रिपोर्ट के मुताबिक एक स्टडी में पाया गया है कि हवाई जहाज में शराब पीने से कई तरह के रिस्क है. खासकर यदि आप लंबे सफर में हवाई जहाज में शराब पीते हैं तो इससे कई सारे नुकसान हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो में सीनियर प्रोफेसर और पल्मोनोलॉजिस्त डॉ. कोलिन चर्च बताते हैं कि एयर प्लेन में केबिन में ऑक्सीजन का लेवन कम हो जाता है जिसके कारण खून में भी ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है. इससे हार्ट रेट बढ़ जाता है. ऐसे में जब आप सोएंगे तो ब्लड ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो जाएगा. यह खतरनाक स्थिति भी हो सकती है. नए अध्ययन में ऊंचाई पर अल्कोहल के दुष्प्रभाव को परखा गया. इस अध्ययन में 18 से 40 साल की उम्र के बीच के 48 हेल्दी लोगों को शामिल किया गया. इनमें से आधे पर स्लीप लैब में नॉर्मल एयर प्रेशर पर जांच की गई जबकि आधे पर एयर प्लेन वाले दबाव पर अध्ययन किया गया. दोनों ग्रुप के सदस्यों ने इसी वातावरण में सुबह 4 बजे से लेकर 6 बजे तक दो घंटे की नींद ली. एक ग्रुप ने कुछ नहीं पिया जबकि दूसरे ग्रुप में वोदका पी थी.

ब्लड ऑक्सीजन लेवल कम
जो लोग सामान्य वातावरण में थे उन लोगों का सोने के दौरान ब्लड ऑक्सीजन लेवल 96 प्रतिशत था लेकिन जिन लोगों ने वोदका ली थी और उन लोगों में सोने के दौरैान ऑक्सीजन लेवल 88 प्रतिशत हो गया. क्लीवलैंड क्लीनिक के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आशीष सराजू ने बताया कि हेल्दी लोगों में आमतौर पर ब्लड ऑक्सजीन लेवल 95 होता है. जहां तक हार्ट बीट की बात है, तो नॉर्मल प्रेशर पर नींद के दौरान हार्ट प्रति मिनट 64 बार धड़कता है शराब पीने के बाद 77 तक पहुंच सकता है. वहीं ऊंचाई पर सामान्य अवस्था में प्रति मिनट 73 बार से लेकर पीने के बाद 88 तक पहुंच जाता है. यही बात स्टडी में सामने आई है.

ब्लड ऑक्सीजन लेवल कम होने से घातक दिक्कतें
डॉ. आशीष ने कहा कि अगर ब्लड ऑक्सीजन लेवल बहुत ज्यादा कम हो जाता है तो दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. इसमें हार्ट को ऑक्सीजन लेवल की क्षति को बनाए रखने के लिए ज्यादा मेहनत से काम करना होता है जिसके कारण दिल बहुत तेज धड़कता है. अगर आप यंग और हेल्दी है तो इस स्थिति को आपका हार्ट झेल लेता है लेकिन जब आपको पहले से हार्ट संबंधी दिक्कतें हो तो इससे हार्ट फेल्योर और ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज या स्लीप एपनिया की बीमारी हो सकती है. इससे आपकी सांसे फूल सकती है और हवाई सफर में इस स्थिति में ज्यादा ड्रिंक आपको इमरजेंसी मेडिकल हेल्प की जरूरत बना सकता है.

इसे भी पढ़ेंक्या सुबह में ब्रश नहीं करना चाहिए? क्या इससे शरीर में हो जाती है विटामिन बी 12 की कमी, जानें डॉक्टरों की राय

इसे भी पढ़ेंइस लाल मखमली फल के अनगिनत फायदे! हार्ट पर करता है जादू, वजन पर भी रखता है लगाम, कुछ दिन तो आजमा के देखिए

Tags: Health, Health tips, Lifestyle



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article