5.4 C
Munich
Friday, November 8, 2024

दिवाली पर पटाखों से जल जाएं, तो पानी से अच्छी तरह धोएं, टूथपेस्ट लगाने की गलती न करें, वरना…

Must read


Diwali Burn First Aid & Care: देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. यह पर्व खुशियों और रोशनी का प्रतीक होता है. दिवाली पर लोग अपने घरों को दीया और लाइट्स से डेकोरेट करते हैं. जबकि कई लोग इस त्योहार को पटाखे चलाकर एंजॉय करते हैं. कई बार लोग दीया जलाते वक्त या पटाखों से बुरी तरह जल जाते हैं और त्योहार पर उन्हें तुरंत कोई डॉक्टर भी आसानी से नहीं मिलता है. ऐसे में सही तरीके से फर्स्ट एड दी जाए, तो इंजरी को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है और परेशानियों से बचा जा सकता है. आज डॉक्टर से जानेंगे कि अगर कोई शख्स दिवाली पर पटाखे चलाते वक्त या दीया से जल जाए, तो उसे तुरंत क्या करना चाहिए. जली हुई जगह को कैसे साफ करना चाहिए और उस पर कौन सी क्रीम लगानी चाहिए.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के कॉस्मेटिक एंड प्लास्टिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने News18 को बताया कि पटाखे या दीया से जलने पर लोगों को सबसे पहले जलने वाली जगह को अच्छे से धो लेना चाहिए. ठंडे पानी से जली हुई जगह को करीब 5-10 मिनट तक धोना जरूरी होता है. इससे इंजरी ज्यादा नहीं बढ़ती है और स्किन को साफ करने में भी आसानी होती है. इसके बाद जली हुई जगह पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं या बर्न की कोई क्रीम हो, तो उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद उस जगह को साफ कपड़े से लपेटकर अस्पताल जाना चाहिए. इस तरह की फर्स्ट एड काफी राहत दे सकती है. हालांकि लोगों को जलने के बाद उस जगह पर तुरंत टूथपेस्ट या हल्दी बिल्कुल नहीं लगानी चाहिए.

टूथपेस्ट और हल्दी लगाना खतरनाक

डॉक्टर रमन ने बताया कि जली हुई जगह पर टूथपेस्ट लगाने से काफी नुकसान हो सकता है. ऐसा करने से इंफेक्शन फैल सकता है, क्योंकि टूथपेस्ट में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो स्किन पर रिएक्ट कर सकते हैं. इससे इंजरी बढ़ सकती है. इसके अलावा जली हुई जगह पर हल्दी का इस्तेमाल करने से बर्न इंजरी सही से दिखाई नहीं देती और गंदगी भी जमा हो जाती है. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए जलने के बाद टूथपेस्ट, हल्दी या अन्य चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए. अगर जलने की स्थिति गंभीर है, तो तत्काल उपाय करना जरूरी है. ऐसे मामलों में जले हुए व्यक्ति के कपड़े काटकर हटाने चाहिए ताकि वह जगह खुली रहे. इसके बाद उस जगह को अच्छी तरह से धोकर साफ चादर लपेट लेना चाहिए. फिर जल्द से जल्द अस्पताल ले जाएं.

दिवाली पर जलने से कैसे बचें?

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो दिवाली के समय सही कपड़े पहनने से भी बर्न इंजरी से बचने में मदद मिल सकती है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे फिटिंग के कपड़े पहनें और ज्यादा लूज कपड़ों से बचें. लूज कपड़े कभी-कभी दीये या मोमबत्ती की आग से लग सकते हैं, जिससे जलने का खतरा बढ़ जाता है. सावधान रहने से ऐसे हादसों को काफी हद तक टाला जा सकता है. दिवाली के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखना न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है. दिवाली पर पटाखे चलाते वक्त बच्चों और बुजुर्गों का खास खयाल रखना चाहिए, ताकि उन्हें किसी तरह का नुकसान न हो.

यह भी पढ़ें- यह सूखी चीज शरीर में फूंक देगी नई जान, रातभर पानी में भिगोकर 7 दिन खा लें, चीते जैसी आ जाएगी फुर्ती !

Tags: Diwali festival, Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article