11.5 C
Munich
Thursday, October 24, 2024

व्यक्ति में ये बदलाव दिखें तो हो जाएं सतर्क,डिप्रेशन के संकेत;एक्सपर्ट से जाने

Must read


बुरहानपुर. आज के दौर में बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी में डिप्रेशन की समस्या बढ़ती जा रही है. यह एक ऐसी समस्या है, जो आत्मघाती कदम उठाने के लिए भी मजबूर कर सकती है. यदि आपके घर में छोटे बच्चे, बड़े बुजुर्ग, या 30 से 40 साल की उम्र के लोग हैं, और उनमें इस तरह के पांच लक्षण नजर आ रहे हैं, तो वे डिप्रेशन में हो सकते हैं. ऐसे में तुरंत नजदीकी चिकित्सालय पहुंचकर उनका उपचार करवाएं, ताकि डिप्रेशन को दूर किया जा सके।

नेचुरल थेरेपी एक्सपर्ट डॉक्टर ने दी जानकारी
नेचुरल थेरेपी एक्सपर्ट डॉक्टर दीपांकर अत्रे ने लोकल 18 की टीम को बताया कि यदि आपके घर में कोई बच्चा, वयस्क, या बुजुर्ग डिप्रेशन में है, तो आप उसमें पांच लक्षण देख सकते हैं. अगर ये लक्षण दिखते हैं, तो उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाकर उनका उपचार करवाएं. पहले लक्षण के रूप में व्यक्ति अकेला रहना पसंद करेगा, दूसरा भूख कम लगेगी, तीसरा होंठ फटने लगेंगे, चौथा वह बहुत कम बात करेगा, और पांचवां उसे नींद नहीं आएगी. इन लक्षणों के आधार पर डॉक्टर की सलाह लेकर उपचार करवाना जरूरी है. डिप्रेशन अगर 6 महीने से अधिक बढ़ता है, तो व्यक्ति आत्मघाती कदम भी उठा सकता है.

जिला अस्पताल में भी बढ़ रही है मरीजों की संख्या
जिला अस्पताल के मनकक्ष प्रभारी, मेडिकल ऑफिसर देवेंद्र झडानिया, और मनकक्ष की सीमा डेविड ने बताया कि बुरहानपुर जिले में 2016 में मनकक्ष की शुरुआत हुई थी. तब 100 से 150 मरीज़ हर महीने उपचार कराने आते थे, लेकिन कोरोना काल के बाद से यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब यह संख्या 400 से 500 से बढ़कर पिछले 6 महीने में 650 तक पहुंच गई है. हर माह इतने मरीज यहां पर उपचार करवा रहे हैं. कुछ मरीजों को परामर्श देकर ठीक किया जाता है, जबकि कुछ को दवाइयां दी जाती हैं, 2016 से अब तक करीब 42,000 मरीजों ने यहां उपचार करवाया है. डॉक्टरों का कहना है कि डिप्रेशन का मुख्य कारण अधिक सोच-विचार करना और एक ही बात को दिमाग में बार-बार लाना है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article