15.1 C
Munich
Monday, July 8, 2024

मात्र 10 रुपए कंट्रोल करें ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड और मोटापा…बस आएं यहां

Must read


जमशेदपुर: यह देखकर काफी खुशी हो रही है कि इन दिनों लोग अपने सेहत को लेकर काफी जागरूक हो गए है. ऐसे कई सारे लोग है जो सुबह शाम योगा, कसरत या फिर पैदल चलते हैं. इससे अपने आप को स्वस्थ रखते हैं. साथ ही साथ साफ सुथरा भोजन ग्रहण करते हैं. वहीं कई लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद हर्बल जूस पीना पसंद करते हैं. ताकि खुद को और फीट रख सकें.
आप भी अगर मॉर्निंग पर्सन हैं और सुबह-सुबह कसरत करते हैं, तो आप एक बार जरूर जुबली पार्क के सेकंड एंट्री गेट के समीप साई जलाराम हर्मल जूस सेंटर आएं. क्योंकि यह रोजाना सुबह सेहतमंद लोगों का जमावड़ा लगता है.

10 रुपए में ठीक होगी ये बीमारी
दुकान की संचालक कृष्णा ठक्कर ने लोकल 18 को बताया कि वह पिछले 22 सालों से यहां हर्बल जूस का स्टॉल लगाती है. रोजाना यहां 100 से अधिक लोगों को सेहत मंद जूस पिलाती है. यहां पर आपको नीम पत्ता, तुलसी, बेलपत्र, चिरयता, काला जामुन, गिलोय, लौकी, मेथी, कोकम, अर्जुन की छाल, वेजिटेबल सूप और हॉट काढ़ा मिलता है. जिसे पी के लोगो का ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, मोटापा वा अन्य बीमारी कंट्रोल मे रहता है. कीमत की बात करें तो मात्र 10 रुपए प्रति ग्लास मिलता है.

रोजाना इतने बजे खुलती है दुकान

कृष्ण ने बताया कि वे सारे पोधे अपने घर में ही लगा ली है और रोजाना सुबह 3 बजे उठ के तयारी करती है. 6 बजे दुकान खोल देती है. अपने दोस्तों के साथ जूस पीने आई अर्चना ने बताया कि वह लोग अक्सर यहां जूस का सेवन करती है. पीने में काफी फायदेमंद रहता है. साफ-सुथरा हायजिन रहने के कारण वे लोग 2 से 3 ग्लास अलग अलग फ्लेवर के पी जाते हैं.

Tags: Health tips, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article