06
कीवी की तासीर ठंडी होती है, लेकिन यह स्वाद में खट्टा-मीठा होता है. इसलिए पित्त दोष होने पर इसे खाने से परहेज़ करना चाहिए. बकौल आयुर्वेदाचार्य, जिन्हें पित्त की समस्या है उन्हे खट्टे फलों, खट्टी खाद्य पदार्थों जैसे अचार, इमली इत्यादि के सेवन से भी परहेज करना चाहिए