12.3 C
Munich
Monday, October 21, 2024

दाढ़ी बनाने से पहले करते हैं ये गलती तो बर्बाद हो जाएगा चेहरा, जवानी में ही दिखने लगेंगे बूढ़े

Must read


Shaving Mistakes: अधिकांश मर्द यही सोचते हैं कि हमें अपनी स्किन केयर करने की क्या जरूरत है. यह काम तो लड़कियां करती है. अगर कुछ मर्द चेहरा या स्किन के लिए कुछ सजते-संवरते हैं तो ऐसे मर्द अक्सर उन्हें चिढ़ाते हैं कि अरे तुम तो लड़कियों की तरह सज-संवर रहे हैं. लेकिन एक बात गाठ बांध लीजिए, मर्दों को भी अपनी स्किन अपने चेहरा का ख्याल उसी तरह रखना होता है. अगर नहीं रखेंगे तो समय से पहले चेहरे पर बूढ़ापा झलकने लगेगा. कई मर्दों को आपने देखा होगा कि 30 साल की उम्र में ही चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है. यूं तो चेहरे की स्किन पर मुलायमियत बरकरार नहीं रहने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे प्रमुख कारण यह है कि मर्द सही तरीके से दाढ़ी नहीं बनाते. जो मर्द सही तरीके से दाढ़ी नहीं बनाते हैं उनके चेहर की स्किन समय से पहले झुलसने लगती है. आइए जानते हैं कि वह कौन सी गलती है जो अक्सर मर्द दाढ़ी बनाने से पहले करते हैं.

क्या बाल सॉफ्ट करते हैं आप
वेबएमडी के मुताबिक पुरुष दाढ़ी बनाने से पहले सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि दाढ़ी के बालों को सॉफ्ट नहीं करते हैं. वे बिना कुछ लगाए सीधा फोम या क्रीम का इस्तेमाल किया और रेजर से बाल काटने शुरू कर दिए. यह बेहद गलत तरीका है. इससे स्किन में इरीटेशन होता है और ऐसा बार-बार करने से स्किन के नीचे कोलेजन या प्रोटीन सूखने लगता है. लगातार ऐसा करने पर चेहरे या गाल की स्किन मुरझाने लगती है और दाढ़ी के बाल बेहद कड़े होने लगता है.ऐसा करने वाले मर्द समय से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं.ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बिना सॉफ्ट किए दाढ़ी बनाने से रेजर पर प्रेशर ज्यादा देना होता है जिससे स्किन की परत भी छिलने लगती है. लगातार ऐसा करने से उस तरह से नई स्किन नहीं बन पाती है. दूसरा स्किन के नीचे का प्रोटेक्टिव लेयर भी बिगड़ जाता है. इससे बाल और कड़े होने लगते हैं. वहीं लोग एक और गलती करते हैं, बालों को विपरीत दिशा में काटते हैं. यानी दाढ़ी के बाल जिस तरफ सीधे रहते हैं उसके विपरीत दिशा में शेविंग करते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. जिस तरफ बाल मुड़े हैं, उसी तरफ सीधी दिशा में शेविंग करना चाहिए.इन सब कारणों से कभी भी बाल को बिना सॉफ्ट किए शेविंग नहीं करना चाहिए.

फिर ये तरीका अपनाएं
दाढ़ी बनाने का सबसे बेस्ट तरीका यह है कि पहले गालों या जहां-जहां बाल हैं उस हिस्से को पानी से गीला कीजिए.इसे ठंडे पानी से नहीं धोए बल्कि हल्का गुनगुना कर लें. दाढ़ी के बाल को न सिर्फ गीला कीजिए बल्कि उसे तब तक पानी से मलते रहिए जब तक कि मुलायम न हो जाए. अमूमन पांच मिनट तक ऐसा करेंगे तो बाल सॉफ्ट हो जाएंगे. अगर आप सॉफ्टनेस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे तो इससे और ज्यादा अच्छा होगा. बाजार में कई तरह के सॉफ्टनेस क्लीजिंग क्रीम या लिक्विड आते हैं. मिल्क या मलाई से बने ये प्रोडक्ट बालों को तेजी से सॉफ्ट कर देते हैं. ऐसे में शेव करने से पहले चेहरे पर इन क्लीजिंग लिक्विड का इस्तेमाल करें. अब जब रेजर का इस्तेमाल करें तो हमेशा नया रेजर या ब्लेड से दाढ़ी बनाएं. पुराना रेजर बालों को सही से काट नहीं पाएगा और यह बेवजह गालों पर प्रेशर डालेगा. बढ़िया मॉइश्चराइजर और बढ़िया रेजर का इस्तेमाल आपकी स्किन को क्षति नहीं होने देगा. इसलिए दाढ़ी बनाने से पहले जरूर ये काम करें.

FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 12:03 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article