Medicinal Properties of Clove Pepper: गरम मसालों में शामिल लौंग पीपर यानी पिप्पली का इस्तेमाल सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके कई औषधीय फायदे भी हैं. यदि आपके शरीर में कुछ विषैला पदार्थ पहुंच गया है जो लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है, तो पिप्पली का सेवन उस पदार्थ को भी न्यूट्रल कर देता है. इसमें मौजूद हेप्टोप्रोटेक्टेवि गुण लिवर को हेल्दी रखता है.
Source link