-2.3 C
Munich
Friday, November 22, 2024

पीरियड्स में क्या इस्तेमाल करें, कपड़ा या पैड? जानें स्त्री रोग विशेषज्ञ से

Must read


बागेश्वर. महिलाएं पीरियड्स के दिनों में कपड़ा और सैनिटरी पैड इस्तेमाल करने को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं. इस कंफ्यूजन का समाधान आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. कपड़े को सदियों से महिलाएं इस्तेमाल करती हुई आ रही हैं और पैड को आधुनिक समय की मांग को देखते हुए बनाया गया. लोकल 18 ने जब उत्तराखंड के बागेश्वर में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीमा उपाध्याय से इस बारे में बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि अब तक की स्टडी के अनुसार कपड़े से ज्यादा बेहतर पैड को माना गया है क्योंकि पैड में सोखने की क्षमता ज्यादा होती है. कपड़ा हेल्थ के लिए अच्छा नहीं था, इसलिए पैड बनाया गया और उसे इस्तेमाल करने के लिए कहा गया.

डॉ उपाध्याय ने कहा कि सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, जैसे- पैड को हर तीन घंटे के बाद बदलना चाहिए. एक पैड को पूरे दिन भर चलाने से इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. बाजार में कई प्रकार के पैड मिलते हैं. उनमें से अपनी सुविधा के अनुसार पैड का चयन करना चाहिए. कोशिश करनी चाहिए कि हमेशा एक्स्ट्रा साइज के पैड लिए जाएं, जिससे आपको पैड वेयर करने में आसानी और सुविधाजनक महसूस होगा. पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.

कपड़े का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए?
उन्होंने बताया कि आमतौर पर कई ऐसे केस आते हैं, जिनमें महिलाएं पुराने गंदे कपड़े को भी इस्तेमाल कर लेती हैं और लंबे समय तक ऐसा करने से उन्हें वेजाइनल इंफेक्शन का सामना करना पड़ता है. कपड़े में सोखने की क्षमता कम होती है और एक ही कपड़े को बार-बार इस्तेमाल करने से वेजाइना संबंधी कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा कपड़ा महिलाओं को सुविधाजनक महसूस नहीं कराता है.

सेहत और स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान
डॉ रीमा उपाध्याय का कहना है कि यदि कपड़े और सैनिटरी पैड की तुलना की जाए, तो उनकी सलाह के अनुसार महिलाओं को पैड का ही इस्तेमाल करना चाहिए. पीरियड्स के दौरान खासतौर पर अपनी सेहत और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि माहवारी में किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो तुरंत बिना झिझक स्त्री रोग विशेषज्ञ से बात करनी चाहिए ताकि बीमारी या इंफेक्शन का समय रहते इलाज किया जा सके.

Tags: Bageshwar News, Health, Local18, Uttarakhand news

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article