10.4 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

आयुष्मान कार्ड बनवाने का मौका, आज इन कागजात के साथ पहुंचे यहां, 5 लाख तक मिलेगा मुफ्त इलाज

Must read


विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. बीमारी लोगों के जीवन की सबसे बड़ी बाधा होती हैं. बीमार होने से इंसान शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी कमजोर हो जाता है. ऐसे में जब लोगों को बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज कराना होता है उन्हें महंगे अस्पताल में जाना पड़ता है तब जाकर उन्हें बीमारियों से छुट्टी मिलती है. ऐसे मे बिहार में पुनः गरीब और लाचार लोगों के लिए सरकार ने अहम कदम उठाते हुए वैसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बेहतर इलाज के लिए सरकार पूरी तरह मदद करने को तैयार है. बस इस सेवा का लाभ लेने के लिए लाभुकों के पास आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड होना जरूरी है. जिससे उन्हें किसी गंभीर बीमारियों में भी आसानी से 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा.

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत किसी भी बीमार लाभार्थियों को कार्ड बनाने के लिए 18 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक अपने नजदीकी जन प्रणाली पर पहुंचकर आसानी से बनवा सकते हैं. जिले भर की सभी 1452 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते है.

यह भी पढ़ें- धन की हो कमी या किसी संकट में घिरे हो आप, इस फूल से बदलेगी किस्मत!..कोई नहीं कर पाएगा बाल भी बांका

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश
वहीं, पूर्णिया जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सरकार ने सभी छूटे हुए लाभुकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा है. वहीं, जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जन वितरण प्रणाली दुकानों पर कार्ड बनाने हेतु उपलब्ध कराए गए सभी मानव बल के द्वारा कम से कम 250 कार्ड रोजाना बनाए जाए. हालांकि, उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिले में अभी कुल 2262125 लाभुकों को जन आरोग्य योजना से आच्छादित करना शेष है. सरकार के द्वारा इस विशेष अभियान के दौरान कम से कम 452425 लाभुकों को इस योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए यह जरूरी है कि विशेष अभियान अवधि के दौरान प्रति केंद्र अधिकतम लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा सके. साथ ही साथ उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा लोगों तक इस योजना का समुचित लाभ मिले.

इन सब कागजात के साथ पहुंचे यहां
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने हेतु लाभुकों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल और राशन कार्ड साथ लेकर उनके संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानों पर विशेष अभियान के अवधि में जाना होगा और वहां अपना कार्ड बनवा सकेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा साथ ही साथ सभी लाभुकों को पैंप्लेट और इलाज हेतु जिले में सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

Tags: Bihar News, Health benefit, Health News, Local18, Purnia news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article