19 C
Munich
Friday, September 20, 2024

अब जन वितरण प्रणाली दुकानों पर बनेगा आयुष्मान कार्ड, पांच लाख रुपये तक मिलेगा मुफ्त इलाज

Must read


कुंदन कुमार/गया. आयुष्मान भारत योजना के तहत बिहार के कई कमजोर लोगों को अपना इलाज कराने में मुफ्त मदद मिली है. वहीं, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाने में काफी गति आई है. जिले के सभी राशन कार्डधारियों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की मदद से आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है. आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में 34 लाख सात हजार 516 आयुष्मान कार्ड लाभार्थी हैं, जिसमें अब तक कुल 11 लाख दो हजार 142 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. इस विशेष अभियान में शेष बचे कुल 235374 कार्ड बनाए जाएंगे.

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों को 18 से 31 जुलाई तक कार्ड निर्गत होगा. आयुष्मान कार्ड बिल्कुल मुफ्त बनेगा. जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर सीएससी के वीएलएफ द्वारा कार्ड बनाया जाएगा. आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक नलीन मौर्य ने बताया कि जिले में कुल 34 लाख 7 हजार 516 आयुष्मान कार्ड लाभार्थी हैं, जिसमें अब कुल 11 लाख दो हजार 142 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. इस विशेष अभियान में शेष बचे कुल 23 लाख पांच हजार 374 लाभार्थी का कार्ड बनाया जाएगा. जिले के 1878 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर कार्ड बनाने के लिए जिला स्तर से योजना तैयार की गई है जिसका दैनिक अनुश्रवण प्रखंड के बीडीओ एवं एमओ करेंगे.

इन अस्पताल में मिलेगी सुविधा
राज्य स्तर से गया जिला दैनिक लक्ष्य 50 हजार रखा गया है. कैंप में पात्र लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था और ऑपरेटर के लैपटॉप, प्रिंटर, बायोमेट्रिक मशीन और एंड्राइड मोबाइल के साथ बैठने की व्यवस्था एमओ-पीडीएस डीलर्स के द्वारा की जाएगी. बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गया शहर के गेवाल विगहा स्थित कुमार मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल, जिंदल हास्पिटल एंड इंडो सर्जरी सेंटर पीर मंसूर रोड जीबी रोड गया, हड्डी हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर एपी कॉलोनी, शुभ सर्व दृष्टि आई हॉस्पिटल एपी कॉलोनी, लोक नायक जय प्रकाश आई हॉस्पिटल करजरा, शुभकामना हार्ट हास्पिटल एंड मेटेरिटी सेंटर एपी कालोनी, विद्या मेटेरिटी सर्जिकल आइ एंड ईएनटी हॉस्पिटल एपी कॉलोनी एवं अग्रवाल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रंग बहादुर रोड पीपरपाती शामिल है. आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी स्नेक बाइट, डॉग बाइट, डिहाइड्रेशन से लेकर कैंसर, हृदय रोग, डायलिसिस, अस्थमा समेत 1300 बिमारी का 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करवा सकते हैं.

Tags: Ayushman Bharat Cards, Bihar News, Gaya news, Health benefit, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article