6.9 C
Munich
Monday, March 31, 2025

दवाई का पिटारा, सारे पेड़ों का है बाप! इसके सेवन से कब्ज और एसिडिटी रहती है दूर, बालों के लिए भी फायदेमंद

Must read


Last Updated:

Aloevera ke fayde: एलोवेरा के आयुर्वेद में कई गुण बताए गए हैं, जिसका उपयोग विभिन्न तरह के बीमारियों के इलाज में किया जाता है. खासकर स्किन डिजीज से जुड़ी बीमारियों में इसका प्रयोग होता है.

X

एलोवेरा का पेड़

हाइलाइट्स

  • एलोवेरा त्वचा की सूजन, दाग धब्बे, सनबर्न का उपचार करता है.
  • एलोवेरा जूस पेट के रोगों जैसे कब्ज, एसिडिटी को दूर करता है.
  • एलोवेरा बाल झड़ने, रूसी और अन्य समस्याओं को कम करता है.

राजनांदगांव. एलोवेरा के आयुर्वेद में कई गुण बताए गए हैं, जिसका उपयोग विभिन्न तरह के बीमारियों के इलाज में किया जाता है. खासकर स्किन डिजीज से जुड़ी बीमारियों में इसका प्रयोग होता है. आयुर्वेद में इसके कई गुण बताए गए हैं. एलोवेरा से विभिन्न प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं. एलोवेरा त्वचा की सूजन, दाग धब्बे, सनबर्न और अन्य समस्याओं का उपचार करता है. एलोवेरा के जूस का सेवन पेट के रोगों जैसी कब्ज, एसिडिटी और अपच को दूर करता है, इसके साथ ही एलोवेरा के बाल झड़ने, रूसी और अन्य समस्याओं को कम कर सकता है. इसके साथ ही अन्य प्रकार की परेशानियां एलोवेरा के उपयोग से दूर होती है.

आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर प्रज्ञा सक्सेना ने लोकल 18 को बताया कि एलोवेरा का विभिन्न तरीके से उपयोग होता है. एलोवेरा का जो पल्प होता है उसकी जो लीप ऊपर का जो छिलका होता है उसे हटाकर उसके पल्प का उपयोग किया जा सकता है. इसके पल्प का उपयोग स्क्रीन में जिनको बहुत ज्यादा पिंपल वगैरह आते हैं वह अपनी स्क्रीन पर इसका थोड़ा सा मसाज कर सकते हैं. एलोवेरा जैल आजकल मार्केट में उपलब्ध है, इसके साथ ही अगर बर्न हो जाता है तो एलोवेरा का पल्प लगाने से जलन में आराम मिलती है, इसके अलावा पेट संबंधी रोगों में भी औषधि गुण के रूप में एलोवेरा का प्रयोग किया जाता है.

एलोवेरा में होते हैं कई औषधि गुण
एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसे देखकर लोग तुरंत पहचान लेते हैं. दरअसल, एलोवेरा आसानी से कहीं भी उग जाता है और इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है. आजकल लोग नेचुरल उपयोग की ओर बढ़ रहे हैं और एलोवेरा इसमें प्रमुख स्थान है. एलोवेरा जिसे हिंदी में घृतकुमारी या घीकुआर भी कहा जाता है ऐसा पौधा होता है जो त्वचा बाल और स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. इसकी शीतल प्रकृति के कारण यह गर्मियों में विशेष रूप से लाभकारी होता है. यह शरीर में गर्मी के प्रभाव को काम करता है और शरीर को शांत और ठंडक बनाए रखता है.

homelifestyle

दवाई का पिटारा, सारे पेड़ों का है बाप! इसके सेवन से कब्ज, एसिडिटी रहती है दूर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article