15.8 C
Munich
Tuesday, August 27, 2024

माउथवॉश के शौकीन सावधान ! अगर करेंगे यह गलती, तो गम डिजीज का हो जाएंगे शिकार

Must read


Alcohol Mouthwash Harmful Effects: माउथवॉश का इस्तेमाल ओरल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए किया जाता है. मसूड़ों और दांतों को साफ रखने के लिए कई बार डेंटिस्ट माउथवॉश यूज करने की सलाह देते हैं. माउथवॉश आमतौर पर दो तरह के होते हैं. एक एल्कोहल बेस्ड माउथवॉश और दूसरा एल्कोहल फ्री माउथवॉश. दोनों ही माउथवॉश का इस्तेमाल संभलकर करना चाहिए, वरना इनसे परेशानियां भी हो सकती हैं. एक रिसर्च में पता चला है कि एल्कोहल बेस्ड माउथवॉश का इस्तेमाल करने से मसूड़ों की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

मेडिकल न्यूज़ टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एल्कोहल बेस्ड माउथवॉश का ज्यादा इस्तेमाल करने से से मसूड़ों की बीमारी और कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. यह माउथवॉश ओरल बैक्टीरिया की पॉपुलेशन में अंतर पैदा कर सकता है, जिससे ओरल हेल्थ बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. ड्राई माउथ और अन्य ओरल प्रॉब्लम्स से जूझ रहे लोगों के लिए एल्कोहल फ्री माउथवॉश बेहतर हो सकता है. शोध करने वाले एक्सपर्ट्स ने लोगों को सलाह दी है कि एल्कोहल बेस्ड माउथवॉश का डेली इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर सावधानीपूर्वक करना चाहिए. इसका ज्यादा इस्तेमाल नुकसान पहुंचा सकता है.

शोधकर्ताओं ने बताया कि एल्कोहल-बेस्ड लिस्टरीन कूल मिंट माउथवॉश का उपयोग करने के बाद स्टडी में शामिल लोगों के ओरल माइक्रोबायोम में बैक्टीरिया की संरचना और संख्या में काफी अंतर देखने को मिला. रोजाना इस माउथवॉश का उपयोग करने के बाद लोगों के मुंह के अंदर फ्यूसोबैक्टीरियम न्यूक्लियेटम और स्ट्रेप्टोकोकस एंजिनोसस नामक बैक्टीरिया की संख्या ज्यादा देखने को मिली. वैज्ञानिकों की मानें तो इन दोनों बैक्टीरिया को मसूड़ों की बीमारी और कोलोरेक्टल कैंसर सहित कई जानलेवा बीमारियों से जोड़ा जाता है.

एक्सपर्ट्स की मानें तो बाजार में मिलने वाले अधिकतर माउथवॉश में एल्कोहल होता है. इससे मुंह में जलन, बेड टेस्ट और ड्राई माउथ की समस्या हो सकती है. एल्कोहल मुंह के लगभग सभी बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है, चाहें वे अच्छे बैक्टीरिया हों या बुरे. दूसरी तरफ एल्कोहल-फ्री माउथवॉश सभी बैक्टीरिया को नष्ट नहीं करता है, लेकिन मुंह में बैक्टीरिया का एक नया संतुलन बनाता है. रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस रिसर्च में स्मोकिंग और डाइट पर जानकारी इकट्ठा नहीं की गई थी, जिसकी वजह से यह नहीं कहा जा सकता कि लोगों को एल्कोहल-बेस्ड माउथवॉश का उपयोग बंद कर देना चाहिए. लोग अपने डॉक्टर की सलाह पर इस माउथवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- खाने के बाद पिएं 3 चमत्कारी ड्रिंक्स, बैठे-बैठे पच जाएगा खाना, एसिडिटी से मिलेगा छुटकारा, पेट होगा चकाचक

Tags: Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article