5.6 C
Munich
Sunday, February 23, 2025

नॉनवेज खाने वाले ध्यान दें ! कच्चा मांस खाने से शरीर में घुस सकता है खतरनाक कीड़ा, भोपाल में आंख में मिला

Must read


Last Updated:

Raw Meat Side Effects: कच्चा या अधपका मांस खाना जानलेवा हो सकता है. इसमें कई ऐसे खतरनाक कीड़े हो सकते हैं, जो शरीर में घुसकर गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं. हाल ही में भोपाल में एक शख्स की आंख से 1 इंच का जिंद…और पढ़ें

कच्चा मांस खाने से यह परजीवी शरीर में घुस सकता है.

हाइलाइट्स

  • कच्चा मांस खाने से खतरनाक कीड़े शरीर में घुस सकते हैं.
  • भोपाल में एक शख्स की आंख से 1 इंच का कीड़ा निकाला गया.
  • एक्सपर्ट्स की मानें तो मांस को अच्छे से पकाकर ही खाना चाहिए.

Gnathostoma Spinigerum Worm: खान-पान को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए, वरना लोगों को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. पिछले कुछ सालों में पत्तागोभी में मिलने वाले टेपवर्म के बारे में आपने खूब सुना होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कच्चे मांस और अधपके नॉनवेज फूड्स में भी कई खतरनाक कीड़े हो सकते हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक रेयर मामला सामने आया है. भोपाल एम्स में एक शख्स की आंख से 1 इंच लंबा जिंदा परजीवी निकाला गया, जो ग्नाथोस्टोमा स्पिनिजेरम नामक कीड़ा है. यह मांसाहारी जानवरों में पाया जाता है और कच्चा व अधपका मांस खाने से लोगों के शरीर में पहुंच सकता है. भोपाल एम्स में रेयर सर्जरी कर शख्स की आंख से यह कीड़ा निकाल लिया गया है, जो अब चर्चाओं का विषय बन गया है.

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट के मुताबिक ग्नाथोस्टोमा स्पिनिजेरम एक प्रकार का परजीवी कीड़ा है, जो आमतौर पर कच्चे या अधपके मांस के सेवन से इंसान के शरीर में घुस जाता है. यह कीड़ा मुख्य रूप से एशियाई देशों में पाया जाता है. संक्रमित मांस में छोटे लार्वा होते हैं, जो इंसान के शरीर में घुसकर आंत, त्वचा, आंखों जैसे अंगों में फैल सकते हैं. यह संक्रमण आमतौर पर मांसाहारी जानवरों के शरीर में पाया जाता है, लेकिन जब इंसान इस मांस को खाता है, तो वह संक्रमित हो सकता है. इस परजीवी के संक्रमण के बाद लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं. अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया जाता, तो यह व्यक्ति की आंखों की रोशनी को कम कर सकता है.

ग्नाथोस्टोमा स्पिनिजेरम के मामले दुनियाभर में बहुत दुर्लभ होते हैं. अब तक इस तरह के केवल 3 से 4 मामले सामने आए हैं, जिनमें इंसान की आंख में यह परजीवी पाया गया हो. यह घटना इस बात का संकेत देती है कि कच्चे या अधपके मांस के सेवन से होने वाली बीमारियों को लेकर लोगों को ज्यादा जागरुकता की जरूरत है. मांस को सही तरीके से पकाने और स्वच्छता का पालन करना बेहद जरूरी है, ताकि इस तरह के परजीवी संक्रमण से बचा जा सके. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो लोग अपने खाने की आदतों पर ध्यान दें और विशेष रूप से नॉनवेज फूड्स का सेवन करते वक्त सावधानी बरतें.

कच्चा या अधपका मांस खाने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसमें विभिन्न प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस, और परजीवी मौजूद हो सकते हैं, जो संक्रमण का कारण बन सकते हैं. कच्चे मांस में पाए जाने वाले परजीवी जैसे ग्नाथोस्टोमा स्पिनिजेरम, टेपवर्म और अन्य कीड़े शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे आंतों, त्वचा, आंखों और अन्य अंगों में संक्रमण हो सकता है. इसके कारण बुखार, दर्द, सूजन और कभी-कभी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में मांस को हमेशा अच्छे से पकाकर ही खाना चाहिए, ताकि इन खतरनाक संक्रमणों से बचा जा सके.

homelifestyle

नॉनवेज खाने वाले ध्यान दें! कच्चा मांस खाने से शरीर में घुस सकता है घातक कीड़ा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article