5.8 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

आदिवासी हेयर ऑयल के बाद अब 'झटपट तेल' ने मचाई धूम, जानें खासियत और कीमत

Must read



बहराइच:  कुछ दिनों पहले में देश भर में आदिवासी तेल ने धूम मचा दी थी. हर बड़े सेलिब्रिटी इसका प्रचार-प्रसार कर रहे थे. अब एक और तेल इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. इस तेल को तैयार किया है बहराइच के सलीम ने. वो पिछले कई सालों से जड़ी बूटियों का काम करते आ रहे हैं और उनके पास झटपट नाम का एक तेल बड़ा ही कमाल का है. उनका दावा है कि पुराने से पुराना दाद, खाज खुजली को यह तेल सही कर देता है. इसे बनाने के लिए मदार का तेल, नीम का तेल समेत और कई चीजें इस्तेमाल की जाती है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो ₹600 लीटर के हिसाब से इसकी कीमत होती है.

इस तेल को बनाने के लिए शीशम का तेल ,नीम का तेल, मदार का तेल समेत कई जड़ी बूटियां मिलाई जाती हैं. तब जाकर यह तेल बनकर तैयार होता है. जिसको बनने में घंटे तक का समय लगता है. 10 किलो कच्चे माल में 5 लीटर तेल बनकर तैयार होता है. ये तेल देखने में गाढ़ा हरे रंग का होता है. सलीम का दावा है कि इस तेल को लगाने से दाद खाज खुजली में तुरंत राहत मिलती है और धीरे-धीरे यह उस स्थान को बिल्कुल सही कर देता है.

कहां और कैसे ले झटपट तेल!
अगर आप भी तेल को लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बहराइच शहर के कलेक्ट्रेट कचहरी के बाहर आना पड़ेगा. जहां आपको कचहरी के गेट के बाहर जिले के अनारकली के पास रहने वाले सलीम बड़े आराम से मिल जाएंगे जो जमीन में विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों को लेकर बैठे रहते हैं.और आवाज लगाकर यह लोगों को जड़ी बुटियों के बारे में बताते हैं.  जहां से आपको झटपट तेल बड़े आराम से मिल जाएगा. जिसको आप 50 ग्राम 100 ग्राम 200 ग्राम आवश्यकता अनुसार बड़े आराम से ले खरीद सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 10:53 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article