0.4 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

घर में इस्तेमाल की ये 7 चीजें भी बन सकती है कैंसर का कारण, इन चीजों का कम इस्तेमाल करें

Must read


Cancer causing daily items: हमारी कोशिश होती है कि हम हमेशा अपनी हेल्थ को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों से दूर रहें. इसलिए जब हम सड़क किनारे गंदगी से गुजरते हैं तो उससे दूर भागते हैं लेकिन बिडंबना यह है कि हमारे घरों में हमें सुविधा पहुंचाने वाली कई चीजें ऐसी हैं जिनसे कैंसर का खतरा हमेशा ज्यादा रहता है. हम सोचते हैं कि इन चीजों से कुछ नुकसान नहीं होता लेकिन अक्सर हमारे रोजाना की कई चीजों से हमें नुकसान होता है. खासकर जब हम इसका इस्तेमाल नियमित करने लगते हैं. यहां हम ऐसी कई चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनसे कैंसर का खतरा हो सकता है.

कैंसर वाली चीजें

1. पैंट-टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक पैंट का अक्सर हम घर में रंग-रोगन के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन पैंट्स में बैंजीन, टोलुएन और इथाइलबेंजिन जैसे हानिकारक रसायन होते हैं जो कैंसर कारक होते हैं. इसलिए घर में पैंट्स का जितना कम इस्तेमाल हो सके, उतना ही करें. पैंट्स के डिब्बे को खुला न छोड़ें.

2. प्लास्टिक कंटेनर-वैसे तो प्लास्टिक में कार्सिनोजेन तत्व होते हैं, ये हम सब जानते हैं लेकिन अक्सर हम प्लास्टिक की बोतल का इश्तेमाल नियमित तौर पर करते हैं. ब्रेस्टकैंसर संस्था के मुताबिक सभी तरह के प्लास्टिक के बर्तन से केमिकल रिसते हैं जो कैंसर का कारण बन सकता है.

3. नॉन-स्टिक कुकवेयर-कुछ साल पहले जब नॉन-स्टिक बर्तनें आई तो दावा किया गया कि इससे खाना बनाने में कोई नुकसान नहीं है लेकिन अब कई रिसर्च में यह साबित हो चुका है कि नॉन-स्टिक बर्तन से कैंसर हो सकता है. दरअसल, नॉन-स्टिक बर्तन में जिस चीज से नीचे कोटिंग की जाती है, वह कैंसरकारक होता है. जब यह पिघलने लगता है तो इससे कैंसर होता है.

4. मोमबत्ती-अक्सर लोग घर में मोमबत्तियों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आप सेंटेड मोमबत्तियों का इस्तेमाल ज्यादा करेंगे तो इसमें से हानिकारक रसानय रिसेंगे जिससे कैंसर हो सकता है. इसमें से जब गंध निकलेगा तो यह एयर में घुलकर वहां रहने वालों के लिए कैंसर का कारण बन सकता है. इससे एलर्जी और सिर में दर्द भी

5. प्रोसेस्ड मीट-प्रोसेस्ड फूड ही पूरी तरह नुकसानदेह होता है लेकिन प्रोसेस्ड मीट सबसे ज्यादा नुकसानदेह होता है. इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती है. कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा डरावना है. इसलिए प्रोसेस्ड मीट का सेवन न करें.

6. गर्भनिरोधक गोलियां- बच्चा न हो, इसके लिए महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियां खाती हैं. हालांकि रिसर्च में पाया गया है कि मुंह से खाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां ओवरी कैंसर के खतरे को 80 प्रतिशत तक कम कर देती है लेकिन इससे सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. अगर कोई 5 साल से ज्यादा तक इसका इस्तेमाल करता है तो खतरा ज्यादा रहता है.

6. कीड़ा मारने वाली दवा-घरों में अक्सर कीड़े मारने वाली दवा का इस्तेमाल किया जाता है. इससे हानिकारक रसायन निकलते हैं जिससे कैंसर हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-यदि आपका कद है इतना तो कैंसर का खतरा है ज्यादा! कुछ अंगों में खासकर करता है हमला, पर ऐसा होता क्यों, जानें

इसे भी पढ़ें-पिछली बार पानी पीने की बोतल को कब साफ किया था, याद है? अगर नहीं तो नई बीमारी के लिए तैयार रहिए, इसमें है खतरा अपार

Tags: Health, Health tips, Lifestyle



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article