01
ग्लूट्स यानी हिप्स की मसल्स न केवल आपके शरीर को बेहतर शेप देती हैं, बल्कि आपकी स्पाइन सपोर्ट, बैठने के पोश्चर, चलने की ताकत के लिए भी बेहद जरूरी होती हैं. मजबूत ग्लूट्स से आपका लुक अच्छा लगता है. इसके लिए खासकर रनिंग, स्क्वैट्स और क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज को किया जाता है. आइए जानते हैं कुछ असरदार एक्सरसाइज जो आपके ग्लूट्स को न सिर्फ टोन करेंगी बल्कि बॉडी को भी फिट बनाएंगी.