25.1 C
Munich
Saturday, September 7, 2024

सिर्फ एक गलतफहमी के कारण 5 में से 2 मर्द जवानी में ही तोड़ देते हैं दम, आपकी भी ये गलती पड़ सकती है भारी

Must read


Cause of Death in Young Age: मेंस हेल्थ की नई रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में यंग एज में जितनी मौतें होती हैं उनमें 5 में से 2 मौतें सिर्फ इसलिए होती है क्योंकि ये लोग जवानी के गुरूर में अपनी हेल्थ को नजरअंदाज कर देते हैं. ब्रिटेन में हर महीनों हजारों युवाओं की मौत हो जाती है. आंकड़ों के मुताबिक हेल्थ के प्रति लापरवाही के कारण करीब हर साल 1.33 लाख युवाओं की मौत हो जाती है. उनमें यह गतलफहमी रहती है कि इस उम्र में उन्हें कोई बीमारी नहीं हो सकती है. इसलिए ऐसे लोगों डॉक्टरों के पास भी नहीं जाते. रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से अधिकांश मौतों को बचाया जा सकता है. अगर समय पर स्क्रीनिंग करा ली जाए तो प्रोस्टेट कैंसर समेत कई तरह की मौतों से बचाया जा सकता है. यह रिसर्च ब्रिटेन की जरूर है लेकिन कमोबेश हमारे देश में भी ऐसे ही हालात हैं. ज्यादातर युवा हेल्थ से जुड़ी परेशानी होने पर डॉक्टर के पास नहीं जाते.

समय पर चेत जाएं तो हजारों जिंदगियां बच जाएगी
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अन्य जो मौतें होती है उनमें से भी अधिकांश लोगों को बचाया जा सकता है, अगर ये लोग शराब, सिगरेट और जंक फूड जैसी बुरी आदतों को छोड़ दें और रेगुलर एक्सरसाइज करें. भारत में भी इसी तरह की परेशानी युवाओं के साथ है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर शुरुआत में यंग पुरुष टेस्टिकुलर कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और हार्ट की जांच करा लें तो इन तीनों बीमारियों से बचने का चांस बहुत ज्यादा हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में ब्रिटेन में जिन पुरुषों का जन्म हुआ है, उनकी औसत आयु 78.7 है जो महिलाओं की तुलना में चार साल कम है.

एक-एक महीने तक जांच नहीं कराते

रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरुषों महिलाओं की तुलना में बहुत खराब लाइफस्टाइल जीते हैं. युवा ज्यादा स्मोकिंग और ड्रिंक करते हैं, वहीं कई लोग ड्रग्स के शिकार हो जाते हैं. इस कारण हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर आम बनता जा रहा है. यहां तक कि अगर सरकार द्वारा प्रायोजित हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप लगता है तो उसमें भी पुरुष कम ही जाते हैं. उन्हें लगता है कि जवानी में कोई बीमारी कैसे हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक 64 प्रतिशत पुरुष किसी बीमारी का लक्षण आने के बाद भी 3 सप्ताह तक इसे ठीक होने का इंतजार करते हैं. अगर कोई गंभीर बीमारी है तो तब तक यह शरीर में फैल चुका होता है. यहां तक कि इनमें से तो 31 प्रतिशत ऐसे है जो बीमारी हो जाने के एक-एक महीने बाद तक इंतजार करते हैं तब डॉक्टर के पास जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-बुढ़ापे पर ब्रेक और चेहरे पर लाली लाने के लिए क्या करना होगा? यहां जान लीजिए फॉर्मूला, हमेशा रहेंगे जवां !

इसे भी पढ़ें-गर्दन की हिक्की से क्यों है परेशान? इन 5 तरीकेों से छुप सकती है शर्मिंदगी, लव बाइट की टेंशन हो जाएगी खत्म

Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article