20.6 C
Munich
Sunday, August 25, 2024

FIR में क्यों नहीं है भोले बाबा का नाम, क्या होगी गिरफ्तारी? क्या बोले अलीगढ़ रेंज के IG

Must read


हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ कांड के सिलसिले में पुलिस भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसी बीच, पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी तथा सेवादार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर ने यह जानकारी दी. दो दिन पहले हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित फुलरई गांव में आयोजित हरिनारायण साकार विश्वहरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में 121 लोगों की मौत की मौत हो गई थी. भोले बाबा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

उन्होंने बताया कि मामले के प्रमुख अभियुक्त और मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उसके खिलाफ जल्द ही गैर जमानती वारंट भी जारी किया जाएगा. आईजी ने कहा, ”विवेचना में इस चीज को भी देखा जाएगा कि किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा कोई आपराधिक षड्यंत्र तो नहीं किया गया था.”

भोले बाबा से पूछताछ या उसकी गिरफ्तारी की संभावना के बारे में पूछने पर माथुर ने कहा, ‘आगे किसी की गिरफ्तारी होगी या नहीं, यह विवेचना पर निर्भर करेगा. आज विवेचना का पहला दिन था तो लोग गिरफ्तार किए गए. जैसे-जैसा विवेचना आगे बढ़ेगा, इसमें किसकी गिरफ्तारी होती है, विवेचना अधिकारी तय करता है. विवेचना में किसी का भी रोल निकाल कर आता है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी गिरफ्तारी होगी.’ बाबा का एफआईआर में नाम ना होने पर माथुर ने कहा, ‘कार्यक्रम की परमिशन बाबा के नाम से नहीं ली गई थी.’

नारायण साकार हरि बाबा का पेपर लीक माफिया से संबंध! दौसा में लगता था दरबार, एसओजी ने मारा था छापा

आईजी माथुर ने बताया ‘भगदड़ में मारे गए सभी 121 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है. इनमें हाथरस के 19, आगरा के 18, अलीगढ़ के 17, मथुरा के 11, कासगंज और एटा के 10-10 तथा बदायूं के छह लोगों के अलावा अन्य जिलों के लोग शामिल हैं. बाबा के अनुयायियों ने बताया कि घटना के वक्त लोग भोले बाबा की ‘चरण रज’ लेने के लिये भीड़ उनकी गाड़ी के आसपास आई तो सेवादारों ने भीड़ को रोका और जैसे ही बाबा का काफिला निकल गया तो सेवादारों ने भीड़ को चरण रज लेने के लिये अनियंत्रित छोड़ दिया. इसके बाद महिलाएं और बच्चे एकदूसरे पर गिरते गए. घटना होते ही सेवादार मौके से फरार हो गए.’

Tags: Hathras news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article