8 C
Munich
Sunday, September 29, 2024

हत्या के 30 साल बाद बेटे को याद आई वारदात, खुदाई में मिला नरकंकाल

Must read


हाइलाइट्स

हाथरस जिले में फिल्म दृश्यम की तरह का एक मामला सामने आया है30 साल बाद एक बेटे को अपने पिता की हत्या की बात याद आ गई

हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में फिल्म दृश्यम की तरह का एक मामला सामने आया है. 30 साल बाद एक बेटे को अपने पिता की हत्या की बात याद आ गई. इसके बाद उसने जिलाधिकारी से शिकायत की. फिर डीएम के आदेश पर घर के आंगन में 8 फीट खुदाई के बाद नर कंकाल मिल गया. इस दौरान मौके पर  पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.

दरअसल, एक युवक ने आरोप लगाया था कि उसके दो भाइयों और मां ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 30 साल पहले उसके पिता की हत्या कर दी थी. और शव को घर में दफना दिया था. युवक का कहना है कि बचपन में उसके सामने यह हत्याकांड हुआ था. उस समय लोगों ने उसे डराकर उसका मुंह बंद करा दिया था. धीरे-धीरे वह वारदात को भूल गया. लेकिन एक दिन नशे में उसके भाई ने पुरानी बात याद दिला दी. इसके बाद वह अफसरों के पास पहुंचा और शिकायत की. मामला मुरसान कोतवाली क्षेत्र का है.

भाइयों से विवाद के बाद याद आई घटना
गांव गिंलोदपुर में रहने वाले पंजाबी सिंह ने पिछले दिनों डीएम रोहित पांडेय को एक प्रार्थना पत्र दिया. इसमें उसने बताया कि 1 जुलाई, 2024 को उसका रुपए के लेन-देन को लेकर अपने भाइयों प्रदीप कुमार और मुकेश कुमार उर्फ खन्ना से विवाद हो गया. इस पर इन दोनों भाइयों ने उससे कहा कि तुझे भी हम पिता बुद्ध सिंह के पास पहुंचा देंगे. जैसा हमने आज से 30 साल पहले किया था. इस धमकी के बाद पंजाबी सिंह को पूरी रात नींद नहीं आई.

हत्या के वक्त इब्ते की उम्र 9 साल थी
पंजाबी सिंह का कहना है कि अब से 30 साल पहले वह 9 साल का था. सर्दियों के दिन थे. उसकी मां उर्मिला देवी के पास गांव के ही राजवीर का आना-जाना था. राजवीर गांव का अमीर आदमी था. इस पर उसके पिता बुद्ध सिंह ऐतराज करते थे. इसको लेकर माता-पिता में कलह होती थी. उसके दोनों भाई प्रदीप और मुकेश मां उर्मिला का पक्ष लेते थे. वह उस समय छोटा था और अपने पिता के साथ सोता था. घटना के दिन मां उर्मिला और राजवीर ने पंजाबी सिंह को उसके दोनों भाइयों के साथ सामने वाले मकान में भेज दिया था.

मारकर घर के आंगन में दफनाया था शव
रात में जब पंजाबी सिंह को नींद नहीं आई, तो वह फिर अपने पिता के पास चला गया. जब वह उस मकान में गया तो देखा पिता बुद्ध सिंह को उसकी मां उर्मिला, राजवीर, भाई प्रदीप और मुकेश ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला दबाकर जान से मार दिया. इसके बाद शव छिपाने के लिए गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया. फिर उसे बुरी तरह से डरा दिया कि इस बारे में कुछ मत कहना, वरना तुझे भी तेरे बाप के पास पहुंचा देंगे.

बेटे के बताई जगह पर मिला नरकंकाल
पंजाबी सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि वह उस समय बच्चा था. धीरे-धीरे यह बात भूल गया. वह अभी इस बात को बता सकता है कि उसके पिता को मारकर इन लोगों ने किस जगह दफनाया था. उसके मकान में बताए गए स्थान की खुदाई कराई जाए तो उसके पिता का नरकंकाल आज भी जरूर निकलेगा. इसके बाद डीएम के आदेश पर सदर एसडीएम नीरज शर्मा ने फोर्स के साथ दोपहर में पंजाबी सिंह के मकान पहुंचे. आंगन में खुदाई शुरू कराई. 8 फीट की खुदाई के बाद कंकाल मिल गया.

Tags: Hathras news, UP latest news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article