18.6 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

22 साल के बल्लेबाज ने बाबर आजम के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

Must read


Last Updated:

हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है. उन्होंने बाबर आजम की टी20 में सबसे तेज सेंचुरी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.नवाज ने तीसरे टी20 मैच में 44 गेंदों पर शतक जड़ दिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस…और पढ़ें

हसन नवाज ने 44 गेंदों पर शतक जड़कर बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

हाइलाइट्स

  • हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 233.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
  • 22 साल के हसन नवाज ने 45 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए
  • पाकिस्तान ने तीसरा टी20 मैच 9 विकेट से जीता, सीरीज में पाकिस्तान अभी भी 1-2 से पीछे

नई दिल्ली. पाकिस्तान के युवा ओपनर हसन नवाज ने बाबर आजम का ऑलटाइम ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ये कारनामा किया. ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 22 साल के इस बल्लेबाज ने शानदार शतक जड़ा. नवाज पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.उन्होंने महज 44 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. नवाज की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 96 गेंदों पर 205 रन चेज कर लिए. पाकिस्तान की न्यूजीलैंड में मौजूदा सीरीज में यह पहली जीत है.उसके लिए यह मैच करो या मरो की तरह था. इस मैच के जीतने के बाद पाकिस्तान ने सीरीज को जीवित रखा है.

इससे पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ा था. बाबर ने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में 49 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी जो इस फॉर्मेट में किसी बल्लेबाज की सबसे तेज सेंचुरी थी. अब हसन नवाज पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.जबकि बाबर आजम दूसरे नंबर पर खिसक गए. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अहमद शहजाद हैं जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक जड़ा था. जबकि चौथे नंबर पर फिर बाबर आजम का नाम आता है जिन्होंने पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में 58 गेंदों शतक अपना शतक पूरा किया था.

न सचिन तेंदुलकर… न विराट कोहली, ये है सबसे अमीर क्रिकेटर, मास्टर ब्लास्टर से 6 गुना ज्यादा है नेटवर्थ

हसन नवाज (Hasan Nawaz)  ने तीसरे टी20 मैच में धुआंधार बैटिंग की. उनकी दमदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने 24 गेंद बाकी रहते 16 ओवर में 205 के जवाब में एक विकेट पर 207 रन बनाकर मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया. पाकिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है. इससे पहले पाकिस्तान ने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रन चेज किए थे. पाकिस्तान की टीम 6 ओवर में 1 विकेट पर 75 रन बना चुकी थी. जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उसका पावरप्ले में हाईएस्ट स्कोर भी है.नवाज ने 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे.

21 अगस्त 2002 को इस्लामाबाद में जन्मे हसन नवाज ने इससे पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे और दोनों में वह जीरो पर आउट हो गए थे. 11 फर्स्ट क्लास मैचों में नवाज ने 587 रन बनाए हैं जिसमें एक सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी शामिल है. इस मैच से पूर्व उन्होंने 23 टी20 मैचों में 492 रन बनाए थे.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), काइल जैमीसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स.

homecricket

22 साल के बल्लेबाज ने बाबर आजम के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article