चंडीगढ़ समाचार : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मास्क न लगाने और थूकने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। इस बारे में घोषणा बुधवार को स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने की। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में सार्वजनिक स्थान पर थूकने और मास्क न पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसका नोटिफिकेशन भी जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा।
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के बाद नियम कायदे कानून सख्त बनाने के लिए भी कहा है। उन्होंने इस बाबत गृह सचिव को पत्र लिखा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न डालने वाले लोगों के खिलाफ कानून बनाया जाए। पारिवारिक कार्यक्रमों में पचास से अधिक लोगों के इकट्ठा होने को भी कानून के दायरे में लाया जाए। विज ने कहा कि यदि लोग लॉकडाउन में छूट चाहते हैं तो नियमों को सख्त बनाना पड़ेगा। नहीं तो नियम न मानने वाले व्यक्तियों का नुकसान होगा और संक्रमण फैलेगा।