नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा मुंबई टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ने जा रहे हैं. दिल्ली के पेसर को बुधवार को मुंबई पहुंचने को कहा गया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में एक नवंबर से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. ऐसे में हर्षित राणा का इस्तेमाल ट्रम्प कार्ड के तौर पर किए जाने की संभावना है.
हर्षित राणा को दूसरे टेस्ट से पहले रणजी मैच के लिए रिलीज कर दिया गया था. भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन की शिकस्त मिली थी. भारतीय टीम इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-2 से पिछड़ गई है.
हर्षित राणा वानखेड़े स्टेडियम में मैच शुरू होने से दो दिन पहले बुधवार को मुंबई में भारतीय टीम में शामिल होंगे. यह स्पष्ट नहीं है कि ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी रिजर्व के तौर पर होगी या टीम के सदस्य के तौर पर. 22 साल के पेसर राणा को ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए मुख्य टीम में चुना गया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘हर्षित कल (बुधवार) टीम में शामिल होंगे.’
भारतीय टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तेज गेंदबाजों के कार्यभार पर सावधानीपूर्वक नजर रख रहा है. ऐसे में संभावना है कि अनुभवी जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जाए. अगर ऐसा हुआ तो राणा के डेब्यू की संभावना बढ़ जाएगी. राणा ने असम के खिलाफ पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए थे. इसके अलावा 59 रन की पारी भी खेली थी. दिल्ली ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता था.
रोहित की नई ‘मुसीबत’… पहले सरफराज बनाम केएल और अब अश्विन vs सुंदर, ये दुख खत्म क्यों नहीं होता!
दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने कहा कि राणा टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप ने कहा, ‘वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. वह एक सकारात्मक रवैये वाला खिलाड़ी हैं. उसे मैच की परिस्थितियों की अच्छी समझ है और वह शीर्ष स्तर पर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है.’ (इनपुट भाषा)
Tags: India vs new zealand, Team india
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 19:19 IST