-0.6 C
Munich
Saturday, February 8, 2025

'हमारा काम नहीं है…' हर्षित राणा के विवाद पर भड़के कोच, बटलर को दिया करारा जवाब

Must read


Last Updated:

भारत के खिलाफ चौथे टी20 में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर शिवम दुबे की जगह ‘कनकशन डेब्यू’ के रूप में हर्षित राणा के इस्तेमाल से नाखुश थे. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने उन्हें करारा जवाब दिया है.

हर्षित राणा के विवाद पर भड़के बॉलिंग कोच.

नई दिल्ली. भारत इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा की एंट्री हुई थी. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर शिवम दुबे की जगह ‘कनकशन डेब्यू’ के रूप में हर्षित राणा के इस्तेमाल से नाखुश थे लेकिन भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि युवा तेज गेंदबाज का नाम सामने रखने के बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने अंतिम फैसला लिया.

मोर्कल ने कहा, ‘‘ जहां तक मेरी जानकारी है, शिवम (दुबे) सिर पर चोट लगने के बाद जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उन्होंने सिर में दर्द की शिकायत की. हमने इसके बाद कनकशन सब के लिए मैच रेफरी के पास एक नाम भेजा. जिसकी मंजूरी उन्होंने दे दी. राणा को जब इस बारे में बताया गया तो वह खाना खा रहे थे. उनके सामने खुद को जल्दी से जल्दी तैयार कर मैदान पर उतरने की चुनौती थी.

मोर्केल से जब पूछा गया कि जोस बटलर ने इसपर सवाल उठाए तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया. आप जानते है कि यह तय करना हमारा काम नहीं है. मेरे से ऊपर बैठे लोग (मैच रेफरी) के पास है. मैच रेफरी निर्णय लिया. हमने उनके सामने केवल नाम रखा था. हमें इसके लिए हरी झंडी मिल गई तो हमनें राणा को मैदान में उतारा.”

बता दें कि भारत के लिए दुबे ने 34 गेंद पर 53 रन बनाए. जब भारत 181 रन का बचाव करने के लिए उतरा तो राणा उनकी जगह फील्डिंग करने उतरे. राणा को हालांकि तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है दुबे लगभग 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. राणा ने अपने डेब्यू मैच में 33 रन देकर तीन विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया.

homecricket

‘हमारा काम नहीं…’ राणा के विवाद पर भड़के कोच, बटलर को करारा जवाब



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article