18 C
Munich
Monday, April 28, 2025

IPL के चढ़ते रोमांच के बीच में BCCI ने किया ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान

Must read


नई दिल्ली. देश में टी-20 का रोमांच अपने चरम की तरफ बढ़ रहा है, हर तरफ चर्चा बड़े बड़े शॉट्स और बिग हिटर्स की हो रही है. कंजूसी भरी गेंदबाजी करने वाले भी महफिल लूट रहे है. इन सबके बीच में आपको वनडे क्रिकेट को लेकर खबर मिले और ये पता लगे कि श्रीलंका में ट्राई सीरीज होने जा रही है तो आप को ध्यान भी थोड़ी देर के लिए टी-20 से हट जाएगा.

IPL 2025 का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है, इस बीच BCCI ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्क्वाड का एलान कर दिया है.

ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया 

ट्राई सीरीज के लिए चुनी गई टीम की बागडोर एक बार फिर  हरमनप्रीत कौर को दी गई है.  15 खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है, स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं. बीसीसीआई ने स्क्वाड के एलान के साथ बताया कि रेणुका सिंह और तितास साधु चोटिल हैं. दोनों ही प्लेयर्स सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे इसलिए उन्हें नहीं चुना गया. हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसबनीस, श्री चरनी, शुचि उपाध्याय.

ट्राई सीरीज का शेड्यूल 

भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज श्रीलंका में 27 अप्रैल से शुरू होगी. प्रत्येक टीम 4-4 मुकाबले खेलेंगी यानी हर टीम के साथ 2-2 मैच. भारत अपना पहला मैच 27 अप्रैल को श्रीलंका के साथ खेलेगी. इसके बाद 4 मई को दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच 29 अप्रैल और 7 मई को खेले जाएंगे. भारत अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगी. सभी मैचों के बाद टॉप 2 टीमों के बीच 11 मई को फाइनल होगा.

त्रिकोणीय सीरीज में भारत के मैच 

  1. 27 अप्रैल- भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो)
  2. 29 अप्रैल- भारत बनाम साउथ अफ्रीका (कोलंबो)
  3. 4 मई- भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो)
  4. 7 मई- भारत बनाम साउथ अफ्रीका (कोलंबो)

रैंकिंग में भारत हैं तीनों में बेस्ट

आईसीसी की महिला वनडे टीम रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर है. टीम के 112 रेटिंग पॉइंट्स हैं. साउथ अफ्रीका 103 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम रैंकिंग में 8वें स्थान पर है, उसके 80 रेटिंग पॉइंट्स हैं. साफ है कि रैंकिंग के लिहाज से भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article