22.3 C
Munich
Saturday, July 6, 2024

एक मैच में 2 शतक… साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बैटर्स की गूंज

Must read


हाइलाइट्स

मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर ने ठोका शतक भारत ने 3 विकेट पर 325 रन बनाए हरमन ने 103 रन बनाए जबकि मंधाना ने 136 रन की पारी खेली

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सीरीज के दूसरे वनडे में हरमनप्रीत और स्मृति ने शानदार शतक ठोके. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी कर भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. हरमनप्रीत कौर का स्कोर 49.2 ओवर में 88 रन था. इसके बाद उन्होंने दो चौके और एक छक्का जड़ अपना शतक धमाकेदार अंदाज में पूरा किया. हरमन और मंधाना की शतकीय पारी के दम पर भारत ने 3 विकेट पर 325 रन बनाए.

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 87 गेंदों पर शतक ठोका. हरमनप्रीत कौर 88 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद लौटीं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े. रिचा घोष 13 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटीं. 192 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके. इससे पहले स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 103 गेंदों पर करियर का आठवां वनडे शतक पूरा किया. मंधाना ने इस दौरान मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारत की ओर से वनडे में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड मिताली के नाम था जो अब ज्वॉइंट रूप से स्मृति मंधाना और मिताली के नाम हो गया है. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए नोनकुलुलेको मलाबा ने 51 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

84 पारी… 7वां शतक, भारतीय बैटर ने जड़ी लगातार दूसरी सेंचुरी, मिताली राज का रिकॉर्ड खतरे में

विराट कोहली पहुंचे प्रैक्टिस करने, बूढ़े से हो गई मुलाकात, बुजुर्ग बोला- मुझे पता है तुम…

मंधाना ने लगातार दूसरे वनडे में शतक ठोका
स्मृति मंधाना ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक ठोका. उन्होंने पहले वनडे में 117 रन की पारी खेली थी. पहले वनडे को भारत ने 143 रन से अपने नाम किया था. टीम इंडिया दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के बाद एकमात्र टेस्ट मैच भी खेला जाएगा. टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेगी जो आगामी टी20 विश्व के मद्देनजर बेहद अहम है.

Tags: Harmanpreet kaur, India Women, Smriti mandhana, South africa



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article