हरदोई में नवविहिता ने करवाचौथ के दिन जहरीला पदार्थ खा लियाबताया जा रहा है कि सास से जेवर पहनने को लेकर विवाद हुआ था उधर मृतका के परिजनों ने दहेज़ के लिए हत्या का आरोप लगाया है
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में बिलग्राम थाना क्षेत्र के नावपुरवा गांव में एक नवविहिता ने करवाचौथ के दिन जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर आए दिन लड़की को प्रताड़ित करते रहते थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय रामशिला पत्नी सत्य कुमार निवासी ग्राम नाव पुरवा थाना बिलग्राम ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते सोमवार की देर रात घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, जिसे परिजनों ने आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला रामशिला की शादी 1 वर्ष पूर्व नाव पुरवा पसनेर गांव निवासी सत्य कुमार के साथ हुई थी, जिसका दो माह का बच्चा भी है.
यह भी पढ़ें: खुद भी पीती है और मुझे भी पिलाती है… अब रोज-रोज कहां से लाकर दूं दारू? करवाचौथ के दिन फरियाद लेकर थाने पहुंचा पति
बताया जा रहा है कि महिला का पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिससे नाराज पत्नी ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं मृतका रामशिला के भाई राकेश निवासी कटरी कासिमपुर, थाना कन्नौज ने बताया कि बहन की सास से करवाचौथ वाले दिन जेवर पहनने को लेकर वाद विवाद हो गया था, जिसके बाद बहन ने यह कदम उठाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है. वही प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया मृतक महिला का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Hardoi News, UP latest news
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 09:02 IST