हरदोईः हरदोई में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला को सांप ने काट लिया. उसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिये ले गये, लेकिन आधे रास्ते में ही कार का एक पिकअप वाहन से एक्सीडेंट हो गया. इसमें महिला उसका बेटा और देवर घायल हो गए. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है.
हरदोई में पाली इलाके के एक गांव की महिला को सांप ने काट लियाय. उसे झाड़फूंक के लिए दूसरे गांव में ले जाया गया, लेकिन महिला की हालत बिगड़ती चली गई. जिसके बाद परिजन महिला को कार से लेकर फर्रुखाबाद इलाज के लिए ले जा रहे थे. तभी पाली थाना इलाके के खनिकलापुर गांव के पास कार और पिकअप की टक्कर हो गई. इस हादसे में महिला के साथ मौजूद उसका देवर और बेटा घायल हो गए. सभी को फर्रुखाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Moradabad: यूपी में मस्जिद बनी अखाड़ा, युवकों ने जमकर चलाए बेल्ट, फाड़ दिये पकड़े, देखें वीडियो
पाली थाना इलाके के भाहपुर गांव के सूरजपाल की पत्नी सुनीता को सांप ने काट लिया. बताते हैं कि इसके बाद परिजन उसे झाड़फूंक के लिए 6 किलोमीटर दूर कछेलिया गांव ले गए. जहां उसकी हालत में सुधरने की बजाय और बिगड़ गई. इसके बाद परिजन उसे फर्रुखाबाद ले जा रहे थे, साथ में उसके देवर भैयालाल और बेटा हरिदत्त भी थे. खनिकलापुर गांव के पास कार और पिकअप की टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप पलट गई, तो वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए.
हादसे में महिला का देवर और बेटा भी घायल हो गए. आनन-फानन में एंबुलेंस से सभी को फर्रुखाबाद भेजा गया. जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. परिवार का आरोप है कि इलाज में देरी के चलते महिला की मौत हुई है. फिलहाल, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Tags: Hardoi News, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:23 IST