हरदोईः हरदोई में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. बालाजी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रिंसिपल ने स्कूल की छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए. अब अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता की मां ने पुलिस से शिकायत कर बताया उनकी बेटी को नौकरी का झांसा देकर प्रिंसिपल काम के बहाने कहीं ले गया था. वहां चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया और विडियो बनाया. इलाके के ही दूसरे युवक ने वीडियो दिखाकर जब उनकी बेटी को ब्लैकमेल किया और संबंध बनाने का दबाव डाला, तब पीड़िता ने सारी बात रोते-रोते परिवार को बताई.
थाना मझिला इलाके की एक दलित महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी जयश्री बालाजी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय तारा गांव शाहाबाद हरदोई में पढ़ती थी. स्कूल का प्रिंसिपल विनय बाजपेयी करीब 5 महीने उनकी बेटी को स्कूल में नौकरी देने का लालच देकर पिहानी ले गया. बेटी को विनय बाजपेयी छप्पन भोग होटल पिहानी ले गया. उसने लड़की की चाय में कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया. उसके बाद रेप की वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढे़ंः Do You Know: कैसे रखा गया जोधपुर का नाम, मुगल शासक ने भी 1 बार बदला, जानिए शहर की रोचक कहानी
रेप के दौरान प्रिंसिपल ने वीडियो भी बना लिया. बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रेप किया. विनय बाजपेयी ने अपने स्कूल में एक महीने पहले अध्यापक के पद पर उनकी बेटी को नौकरी भी दे दी. उनकी बेटी लोकलाज के डर से यह सब अत्याचार सहती रही. उसके साथ हो रहे रेप की बात अपने माता-पिता को नहीं बताई. हाल ही में 20 दिन पहले इलाके के ही रहने वाले अभिषेक यादव ने वह विडियो दिखाकर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया, तो पीड़िता ने मना कर दिया. जिसके बाद उसने अपने परिवार का सारी बात बचाई.
मामले को लेकर पुलिस अधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दूसरे युवक की भी तलाश की जा रही है. प्रिंसिपल के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उससे लगातार पूछताछ जारी है.
Tags: Crime News, Hardoi News, UP news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 14:25 IST