15.2 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर दबंग लेडी ने तान दी रिवॉल्वर, इस बात पर भड़की

Must read


Last Updated:

Hardoi News: हरदोई के बिलग्राम में सीएनजी भरवाने के दौरान विवाद में युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवाल्वर तान दी और धमकी दी कि “इतनी गोलियां मारेंगे कि पहचान नहीं होगी.” पुलिस ने एहसान खान, उनकी पत्नी और बे…और पढ़ें

Hardoi News: युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर तानी रिवॉल्वर

हाइलाइट्स

  • युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवाल्वर तानी.
  • पुलिस ने एहसान खान, पत्नी और बेटी पर मामला दर्ज किया.
  • विवाद के दौरान सुरक्षा निर्देशों का पालन किया गया था.

हरदोई. हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक युवती की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. यह घटना बिलग्राम कस्बे से दो किलोमीटर दूर सांडी रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप की है, जहां सीएनजी भरवाने के दौरान हुए विवाद में युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवाल्वर तान दी.

मिली जानकारी के अनुसार शाहाबाद निवासी एहसान खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ सीएनजी भरवाने पहुंचे थे. पंप कर्मचारी ने सुरक्षा कारणों से उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा, जिस पर परिवार नाराज हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एहसान खान की बेटी ने कार से रिवाल्वर निकालकर सेल्समैन के सीने पर तान दी और धमकी दी कि “इतनी गोलियां मारेंगे कि पहचान नहीं होगी.”

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया. सेल्समैन की ओर से एहसान खान, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर सुरक्षा मानकों को लेकर कर्मचारी ने सही निर्देश दिए थे, जिसके चलते यह विवाद हुआ.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी रजनीश कुमार ने एहसान खान को कार से बाहर निकलने को कहा तो विवाद हो रहा है. इस बीच रजनीश ने एहसान को धक्का दे दिया। उसके बाद उनकी बेटी रिवाल्वर के साथ बाहर निकली और रजनीश के सीने सटा दिया और कहा कि इतनी गोलियां मारूंगी कि कोई पहचान नहीं होगी. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत करवाया. इस बीच रजनीश के शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

Principal Correspondent, Lucknow

Principal Correspondent, Lucknow

homeuttar-pradesh

पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर दबंग लेडी ने तान दी रिवॉल्वर, इस बात पर भड़की



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article