13.6 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

रामगंगा नदी में पलटी नाव, चार को ग्रामीणों ने बचाया, दो के शव मिले, एक लापता

Must read


Last Updated:

Hardoi Boat Tragedy: हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के 7 लोग बह गए. 4 को बचा लिया गया, 2 बच्चों के शव मिले, 1 किशोरी लापता. हादसे से गांव में शोक, पुल की मांग.

Hardoi News: हरदोई में रंगनागा नदी में 7 लोग डूबे, चार को बचाया गया

हाइलाइट्स

  • रामगंगा नदी में नाव पलटने से 7 लोग बहे.
  • रेस्क्यू में 2 बच्चों के शव बरामद, 1 लापता.
  • घटना हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र की है.

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में सोमवार को रामगंगा नदी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. फसल देखकर लौट रहे एक ही परिवार के सात लोग नाव पलटने से नदी की तेज धारा में बह गए. इस हादसे में चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि तीन लोग लापता हो गए. सोमवार देर रात तक चले रेस्क्यू अभियान में दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक किशोरी की तलाश जारी है.

यह हादसा दिवारी लाल और बलराम फेरे के परिवार के साथ हुआ. ये लोग रामगंगा नदी के पार अपने खेत में तरबूज और खरबूज की फसल देखने गए थे. रात को लौटते समय कुंडा नदी की तेज धारा की वजह से नाव असंतुलित होकर पलट गई. इससे सभी लोग पानी में जा गिरे. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दिवारी लाल, सुमन, निर्मल और काजल को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मगर बलराम का 14 वर्षीय बेटा शिवम, 8 वर्षीय बेटी सुनैना और 13 वर्षीय भांजी सोनिका पानी में बह गए.

देर रात दो शव बरामद हुए

सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा. गोताखोरों की मदद से देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें शिवम और सुनैना के शव बरामद कर लिए गए हैं. हालांकि सोनिका का अभी भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसकी तलाश मंगलवार को भी जारी रही. एसपी नीरज कुमार जादौन रात में मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की समीक्षा की. इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

लोगों ने की पुल की मांग

यह घटना क्षेत्र में पुल की अनुपलब्धता पर सवाल खड़े करती है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल उन्हें जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार करनी पड़ती है. उन्होंने प्रशासन से जल्द स्थायी पुल निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके.

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

Principal Correspondent, Lucknow

Principal Correspondent, Lucknow

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

रामगंगा नदी में पलटी नाव, चार को ग्रामीणों ने बचाया, दो के शव मिले, एक लापता



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article